नई दिल्लीPublished: Jun 13, 2021 08:06:30 am
Shaitan Prajapat
दिल्ली में कोरोना संकट कुछ हदतक कम होने की वजह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सैलून और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति प्रदान किये जाने की उम्मीद है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संकट अभी खत्म नहीं हुआ। कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ती नजर आ रही है। कोविड-19 के घटते मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से प्रतिबंधों में छूट देने जा रहे है। कई दिनों दिल्ली सोमवार से अनलॉक की पटरी पर दौड़ेगी। दिल्ली में कल से कई क्षेत्रों में कुछ रियायतें मिल रही है, बाजार-मेट्रो जैसी जरूरी चीज़ें खुलने लगी हैं। हालांकि अभी तक कई ऐसी चीजें या क्षे है जहां पर पाबंदी लगाई गई है। अरविंद केजरीवाल सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों परिस्थितियों के अनुसार छूट को बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज ऐलान कर सकते है। दूसरी लहर के दौरान यह तीसरी बार होगा जब आम आदमी पार्टी सरकार छूट देने के मामले में घोषणा करेगी।