
बारिश के पानी से भरा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का 'दिल', 3000 करोड़ से बनी है दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा
नई दिल्ली। गुजरात के केवड़िया में पिछले साल 3000 करोड़ की लागत से बनी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ( statue of unity ) बनाई गई। सरदार वल्लभ भाई पटेल ( Vallabhbhai Patel ) की ये 182 मीटर की विशाल प्रतिमा पहली ही बारिश में रिसने लगी है। प्रतिमा के हृदय के पास व्यूइंग गैलरी से पानी टपकने की वजह से सैलानियों को खासी दिक्कत हो रही है।
पानी-पानी हुई व्यूइंग गैलरी
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी नर्मदा जिले के गरूड़ेश्वर तालुका में स्थित है। इस इलाके में अबतक भारी बारिश नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे में महज 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। इसके बाद भी प्रतिमा के सीने में हृदय के स्थान पर 153 मी की ऊंचाई पर बनी व्यूइंग गैलरी में भी बरसात का पानी भर गया है।
छत से टपक रहा पानी
सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। कई पर्यटकों ने इस बात की शिकायत की कि कई स्थानों पर पानी टपक रहा था और व्यूइंग गैलरी में पानी भर गया था।
हरकत में आया प्रशासन
मीडिया और सोशल मीडिया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आई इस तरह की खबरों के बाद प्रबंधक भी हरकत में आ गए। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @souindia पर भी समस्या के समाधान की बात कही गई है।
काम में जुटी कंपनी
सरदार पटेल की इस प्रतिमा के निर्माण और रखरखाव का काम लार्सन एंड टुब्रो कंपनी करती है। नर्मदा जिले के कलेक्टर आई के पटेल ने कहा कि प्रतिमा के कुछ हिस्सों में रिसाव की समस्या है और इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
सरकार की भी है नजर
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने कहा कि सरकार इस मामले को देखेगी और जो भी कदम जरूरी होगा किया जाएगा।
पीएम मोदी ने किया था अनावरण
लगभग 3000 करोड़ की लागत से बनी इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 31 अक्टूबर को किया था। प्रतिमा के हृदय के पास व्यूइंग गैलरी बनाई गई है। ताकि इससे पर्यटक पूरा शहर देख सकें।
Updated on:
29 Jun 2019 08:30 pm
Published on:
29 Jun 2019 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
