नई दिल्लीPublished: Jul 13, 2021 10:28:46 pm
Anil Kumar
गुजरात के द्वारका में भारी बारिश के बीच भागवना श्री कृष्ण के मंदिर द्वारिकाधीश पर आकाशीय बिजली गिरी है। इससे मंदिर के शीर्ष में लगा ध्वज (झंडा) फट गया। हालांकि, इससे किसी प्रकार से कोई हताहत नहीं हुआ। मंदिर को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
अमहदाबाद। देशभर के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है और इसकी वजह से हालात खराब हैं। वहीं, मानसूनी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरनी की भी घटनाएं कई जगहों पर घटी है। गुजरात स्थित भगवान द्वारिकाधीश की नगरी द्वारिका में भी आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है।