scriptGujarat: Sky Lightning Strikes On Lord Dwarkadhish Temple, Torn Flag, No Casualties | गुजरात के भगवान द्वारिकाधीश मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, कोई हताहत नहीं | Patrika News

गुजरात के भगवान द्वारिकाधीश मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, कोई हताहत नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Jul 13, 2021 10:28:46 pm

Submitted by:

Anil Kumar

गुजरात के द्वारका में भारी बारिश के बीच भागवना श्री कृष्ण के मंदिर द्वारिकाधीश पर आकाशीय बिजली गिरी है। इससे मंदिर के शीर्ष में लगा ध्वज (झंडा) फट गया। हालांकि, इससे किसी प्रकार से कोई हताहत नहीं हुआ। मंदिर को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

sky_lightning_strikes.png
Gujarat: Sky Lightning Strikes On Lord Dwarkadhish Temple, Torn Flag, No Casualties

अमहदाबाद। देशभर के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है और इसकी वजह से हालात खराब हैं। वहीं, मानसूनी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरनी की भी घटनाएं कई जगहों पर घटी है। गुजरात स्थित भगवान द्वारिकाधीश की नगरी द्वारिका में भी आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.