23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात दंगों ने इस शख्स को बनाया करोड़पति, नहीं तो आज भी ट्रक ड्राइवर होता

पहले ट्रक चलाता था ये शख्स, किया ये काम कि आज करोड़पति है

2 min read
Google source verification
truck driver

नई दिल्ली। आप के मन में ये हमेशा आता होगा कि ऐसा क्या काम किया जाए, जिसमें बेईमानी भी न हो न लेकिन उससे हम उतने पैसे कमा लें कि हम घर बैंठे अमीर हो जाएं। ऐसा हुआ है अहमदाबाद के नरेश प्रजापति एक इंसान है, जो इस मिसाल को सच करके दिखाई है। नरेश प्रजापति अहमदाबाद के कामयाब कारोबारियों में से एक हैं। आज से 10 पहले नरेश एक मामूली ट्रक ड्राइवर थे लेकिन आज उनके खुद के 22 ट्रक चलते हैं। वह करोड़पति हैं।

नरेश की कहानी साधारण नहीं हैं। एक समय नरेश की लाइफ में ऐसा आया था कि वह दो महीने कोमा में रहे थे। जिस बीच वह 17 ऑपरेशन से गुजरे थे। दरअसल हुआ ये था कि साल 2007 में साणंद में नरेश ट्रक से कहीं जा रहे थे। तभी वह 11000 वॉट की बिजली लाइन की चपेट में आ गए। करंट का झटका इतनी तेज था कि उनका आधा शरीर झुलस गया। जिस वजह से उनके 17 ऑपरेशन हुए। अब उस समय नरेश एक गरीब परिवार से थे। उनके पास कुल संपत्ति 1.5 लाख रुपये के आसपास ही थी। वहीं अस्पताल के बिल ने उनपर 8 लाख का कर्जा चढ़ा दिया था। कर्जा इतना था कि सदमे में नरेश फिर कोमा में चले गए।

2002 में गुजरात दंगों में उनकी किस्मत पलटी जब वह दिन-रात ड्यूटी कर रहे पुलिसवालों का खाना खिलाते थे। उन्हीं पुलिसवालों की मदद से नरेश ने अस्पताल का बिल चुकाया। उसके बाद नरेश ने अपना ट्रांसपोर्ट बिजनेस करने का मन बनाया। इसी बीच उनकी मुलाकात एक कंपनी के डायरेक्टर से हुई। जिनकी मदद से उन्होंने कंसल्टेंटी और लीगल लाइजनिंग का काम शुरू कर दिया। लक ने नरेश का साथ दिया और डायरेक्टर को भी उनका काम पसंद आया। जिसके बाद आज स्थिति ये है कि वो जनरल मैनेजर है। लेकिन उनका शरीर अब पहले जैसा नहीं रहा। उनका एक हाथ ढंग से काम नहीं करता है।