
नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम बेशक 400 गाड़ियों के काफिले के साथ के पंचकुला के लिए चले हैं लेकिन कोर्ट परिसर में उनके साथ सिर्फ दो गाड़ियां ही जा सकती हैं। करीब 2.30 बजे सीबीआई की विशेष अदालत साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम को अपना फैसला सुनाएगी।
आसमान से पूरे इलाके पर नजर
राम रहीम की पेशी को लेकर पुलिस और सरकार ने एढ़ी-चोटी एक कर दी है। पंचकूला सेना के हवाले किया जा चुका है। पूरे कोर्ट परिसर और राम रहीम के काफिले पर ड्रोन और हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पूरे पंचकूला में स्कूल,कॉलेज और ऑफिस बंद हैं।
कोर्ट ने कहा- उपद्रवियों पर कार्रवाई और नेताओं पर FIR करो
प्रदेश में बढ़ते तनाव को देखते हुए हरियाणा हाईकोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाया है। हाईकोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार को राम रहीम के मसले पर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा चाहे जो हो आज राम रहीम की पेशी कोर्ट में होनी ही चाहिए। अगर इसमें किसी तरह की परेशानी आती है और उपद्रव होता है तो बल प्रयोग भी किया जा सकता है। अगर कोई भी नेता इस मामले में दखल देते है तो उसपर भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
200 से ज्यादा ट्रेन रद्द
हालात को बिगड़ते देख ट्रेनें और बसें भी रोक दी गई हैं। रेलवे ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ जाने वाली 200 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। पंचकूला के पास 100 पैरामिलिट्री फोर्सेस की तैनाती हुई है।
क्या है मामला?
दरअसल बाबा राम रहीम पर 2002 में साध्वियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले में बाबा के खिलाफ एक युवती ने चंडीगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और कई मंत्रियों को पत्र लिख इंसाफ की गुहार लगाई थी। इसके बाद पंजाब- हरियाणा में जमकर बवाल हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने सीबीआई को जांच सौंप दी थी। जुलाई 2007 में सीबीआई ने मामले की जांच पूरी कर कोर्ट को सौंप दिया, हालांकि बाबा राम रहीम को कोर्ट से जमानत मिल गई थी लेकिन केस अभी भी जारी है और आज मामले पर फैसला आना है।
Updated on:
25 Aug 2017 03:38 pm
Published on:
25 Aug 2017 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
