पिता को बच्चे के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए विश्व भर में फादर्स डे मनाया जाता है। विश्व में पहली बार फादर्स डे वर्ष 1910 में सोनोरा स्मार्ट डोड ने वाशिंगटन में मनाया था। उसके पिता एक सिंगल पैरेंट थे तथा उन्होंने सिविल वार में भाग लेते हुए भी अपने छह बच्चों की परवरिश की थी। एक दिन उसके मदर्स डे के बारे में सुना और अपने पिता के सम्मान में फादर्स डे मनाने की शुरूआत करने का फैसला किया। तभी से जून माह के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाने लगा।
वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए पांच जरूरी और आसान योग
यहां कुछ Father’s Day Quotes दी जा रही हैं जिनके जरिए आप भी अपने प्यारे पिता को शुभकामनाएं दे सकते हैं। सबसे पहले कुछ प्रसिद्ध लोगों द्वारा कही गई Quotes देखते हैं। एक लड़की का पहला सच्चा प्यार उसके पिता होते हैं। – मारिसोल सेनटियागोसुरक्षित तरीके से करें शॉपिंग
आप इन कोट्स के जरिए भी अपने पिता को शुभकामनाएं दे सकते हैं। मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में,मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में…!!
हैप्पी फादर्स डे!!
कभी खिलौने कभी मिठाई, तो कभी आइसक्रीम दिलाते है,
कभी जिद मैं करता हूं तो थप्पड़ भी मुझे लगाते हैं, सबसे पहले दोस्त हैं वो मेरे, हैं सबसे पहले साथी..!!
हैप्पी फादर्स डे!!
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हों..
कहने को तो हैं मेरे पैरों के नीचे जमीं
पर मेरा आसमां आप हो..!!
हैप्पी फादर्स डे!! पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,
इस बार मेरे पापा को मिले खुशियां अपार..!!
हैप्पी फादर्स डे!!
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं,
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी,
क्योंकि खुदा भी वो हैं, और तकदीर भी वो हैं ..!!
हैप्पी फादर्स डे!! पापा का प्यार निराला है
पापा के साथ रिश्ता अनोखा सा है
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं
ऑय रिस्ता दुनिया में सबसे प्यारा है…!!
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूं तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आंखें बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती है…!!
हैप्पी फादर्स डे!!
बल्कि वह उस तरह से जीता है
और दिखाता है कैसे जीना है।
हैप्पी फादर्स डे!! बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है…!!
हैप्पी फादर्स डे!!
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदौलत है,
पापा किसी खुदा से कम नहीं
क्योंकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदौलत है…!!
हैप्पी फादर्स डे!! मंजिल दूर है और सफर बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है…!!
हैप्पी फादर्स डे!!