Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Vaccination: 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले हो जाएं तैयार, शनिवार से करवा सकेंगे अपना रजिस्ट्रेशन

Corona Vaccination के तीसरे चरण के लिए शुरू हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- 24 अप्रैल से CoWin की वेबसाइट और Arogya Setu App पर कर सकेंगे पंजीकरण

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Apr 22, 2021

Corona Vaccination Registration start from 24 april of above 18 years age

18 वर्ष से ऊपर उम्र वालों के लिए 24 अप्रैल से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली। देशभर में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस ( Coronavirus In India ) के खतरे के बीच बड़ी खबर सामने आई है। कोरोना वैक्सीनेशन ( Corona Vaccination ) अभियान के तहत 24 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि CoWin वेबसाइट और आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।

आपको बता दें कि वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी टीके लगाए जाएंगे। फिलहाल देश में वैक्सीनेशन अभियान के तहत 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जा रही है।

यह भी पढ़ेँः Delhi में Oxygen संकट के बीच रीफिल सेंटर पर बड़ा छापा, सामने आया चौंकाने वाला सच

कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के थर्ड फेज के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Union Health Minister Harsh Vardhan) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के कोविड वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।

हर्षवर्धन ने लिखा- ‘अगर आप 18 से ज्यादा उम्र के हैं तो तैयार हो जाइए, क्योंकि आपके वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द ही शुरू होने वाला है।'

चुनौती बड़ी, लेकिन लहर को पार कर जाएंगे
डॉ. हर्षवर्धन ने माना कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर काफी ज्यादा है, लेकिन उम्मीद है कि इस बड़ी चुनौती देश मिलकर एक बार फिर पार कर जाएगा।उन्होंने कहा कि टेस्टिंग से लेकर वैक्सीनेशन तक हर क्षेत्र में तेजी लाई जा रही है। मंत्री ने दावा किया कि भारत करीब 12 करोड़ वैक्सीन डोज सबसे अधिक तेजी से देने वाला देश है।

वैक्सीनेशन को लेकर आए सरकार के नए फैसले के बाद आगामी 1 मई से से वैक्सीन प्रोग्राम का नया चरण शुरू हो जाएगा। लेकिन इससे पहले 24 अप्रैल से लोग रजिस्ट्रेशन करवा कर अपने वैक्सीन डोज की तारीख और समय तय कर सकेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, जो नागरिक इस चरण में वैक्सीन लगवाना चाहते हैं, वे शनिवार से कोविन ऐप (CoWin App) पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यह भी पढ़ेँः देश में Corona के नए मामलों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अमरीका को पीछे छोड़ सामने आए सबसे ज्यादा केस

केंद्र सरकार की तरफ से बीते सोमवार को वैक्सीन के नए चरण की घोषणा की गई थी, जिसके तहत 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने की अनुमति मिली थी।

खास बात है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच युवा वर्ग को वैक्सीन दिए जाने की मांग तेज हो रही थी। लेकिन अब तक जिस चरण में वैक्सीन लगाई जा रही है, उसमें ही कई राज्यों में टीके की किल्लत सामने आई है। हालांकि केंद्र सरकार कने आशवस्त किया है कि वैक्सीन की कमी नहीं है और हर राज्य को जरूरत के मुताबिक टीके उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

जबकि कई राज्यों में अपने यहां सेंटरों में वैक्सीन की कमी जाहिर भी की और कुछ सेंटरों को बंद भी करना पड़ा। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर सरकार किस तरह डिमांड और सप्लाय की चैन को बरकरार रख पाएगी।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग