
किसान नेताओं की सुबह 9 बजे टिकरी बॉर्डर बैठक।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन सातवें दिन भी जारी है। मंगलवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ किसानों की बातचीत बेनतीजा रही। किसानों को कमिटी बनाने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उनका कहना है कि जबतक कमेटी कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंचती और कुछ ठोस बात नहीं निकलती। इसलिए उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच मेवात के किसानों ने आज दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर को सील कर दिया गया है।
30 किसानों को हिरासत में लिया
इससे पहले मंगलवार को मेवात करीब 30 किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। पुलिस ने इन किसानों को गुरुग्राम में रोक रखा है। एहतियातन के तौर पर पुलिस ने दिल्ली-नोएडा का चिल्ला बॉर्डर भी बंद कर दिया है।
दूसरी तरफ सिंघु बॉर्डर पर किसान पहले की तरह डटे हुए हैं। आज सुबह 9 बजे टिकरी बॉर्डर पर किसान संगठनों के नेता बैठक करेंगे। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार तीनों बिल वापस नहीं लेती तब तक ये आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा और अगर ऐसे ही चलता रहा तो आंदोलन और बड़ा होगा।
Updated on:
02 Dec 2020 09:45 am
Published on:
02 Dec 2020 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
