
Unlock 1.0: हरियाणा सरकार का फैसला- Gurugram और Faridabad में अभी बंद रहेंगे धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल
नई दिल्ली। हरियाणा सरकार ( Government of Haryana ) ने Unlock1.0 में मिलने वाले छूट को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ( CM Manohar Lal Khattar ) के साथ चल रही मंत्रियों की इस बैठक में गुरुग्राम ( Gurugram ) और फरीदाबाद ( Faridabad ) में अभी शॉपिंग मॉल ( Shopping Mall ) और धार्मिक स्थल ( Religious Place ) बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए हरियाणा का उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ( Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala ) ने बताया कि 8 जून तक हरियाणा और गुरुग्राम में सभी मॉल और मंदिर, मस्जिद आदि धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे।
दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि सरकारी कार्यालयों में भी गुरुग्राम डिवेलपमेंट अथॉरिटी और फरीदाबाद डिवेलपमेंट अथॉरिटी के अलावा सभी संस्थान खुले रहेंगे।
जबकि इन दोनों शहरों को छोड़कर राज्य में हर जगह नियम व शर्तों के साथ मॉल व धार्मिक स्थल भी खुलेंगे।
हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क आदि का पूरा ध्यान रखना होगा। इसके साथ ही जागरण, नमाज के समय और रविवार को चर्च में भी लोगों के इकठ्ठा होने पर रोक जारी रहेगी।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने बताया कि रेस्टोरेंट खुलेंगे, लेकिन वो अपनी 50 प्रतिशत क्षमता के कस्टमरों को ही डील कर सकेंगे।
इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए जाएंगे। अनलॉक 1.0 को लेकर डीसी फरीदाबाद यशपाल यादव ने कहा कि उनके पास धार्मिक स्थलों को खोलने संबंधी सरकार का कोई आदेश नहीं आया है।
अभी सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं मिला है, इसके लिए अभी इंतजार किया जा रहा है।
Updated on:
06 Jun 2020 10:10 pm
Published on:
06 Jun 2020 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
