
Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश-ओलावृष्टि की आशंका
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Rain In Delhi ) समेत पूरे उत्तर भारत ( North India ) में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम में पश्चिमी विक्षोभ ( western disturbances ) की वजह से बड़ा बदलाव देखने को मला है, जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ( IMD ) के अनुसार आने वाले 48 घंटों के भीर दिल्ली-NCR समेत समूचे उत्तर भारत ( Rain in North India ) के कई राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ भारी बारिश होगी।
वहीं, कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
मौसम विभाग के अनुसार मई महीने की शुरुआत में हुई बरिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में आए बदलाव का ही नतीजा है।
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकांश स्थानों में छह मई बारिश की उम्मीद जताई है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान कई जगहों पर धूल भरी आंधी चलेगी और बादलों की गर्जना के साथ भारी बारिश होगी।
जिसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिलेगी।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोब की वजह से 10 मई से 15 मई तक राजधानी दिल्ली में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है।
यही नहीं मौसम विभाग ने यहां बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका जताई है। वहीं, वेस्ट यूपी में 10 मई तक एक से अधिक बार देखने को मिलेगी।
हालांकि यह बारिश किसानों के लिए काफी नुकसानदेह हो साबित हो सकती है। जिसकी सबसे बड़ी वजह खेतों में खड़ी गेहूं की पकी हुई फसल है।
Updated on:
04 May 2020 11:07 pm
Published on:
04 May 2020 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
