10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

VIDEO: कश्मीर में भारी बारिश से बिगड़े हालात, खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां

राजौरी जिले की दरहाली नदी में बढ़ते जल स्तर और बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने नदी के आसपास रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है।

Google source verification

जम्मू। जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में तेज बारिश ने हालात असामान्य कर दिए हैं। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। यही वजह है कि दरहाली नदी में पानी का जबरदस्त उफान है। जिला प्रशासन ने बाढ़ की आशंका को देखते हुए नदी के आसपास रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है। वहीं बारिश के कारण भूस्खलन के खतरे को भांपते हुए अलर्ट जारी किया है। बता दें कि कश्मीर घाटी में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते दक्षिण कश्मीर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शुक्रवार को झेलम नदी में पानी का स्तर 21.34 फीट दर्ज किया गया, जो कि खतरे के निशान से ऊपर है।

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत