जम्मू। जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में तेज बारिश ने हालात असामान्य कर दिए हैं। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। यही वजह है कि दरहाली नदी में पानी का जबरदस्त उफान है। जिला प्रशासन ने बाढ़ की आशंका को देखते हुए नदी के आसपास रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है। वहीं बारिश के कारण भूस्खलन के खतरे को भांपते हुए अलर्ट जारी किया है। बता दें कि कश्मीर घाटी में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते दक्षिण कश्मीर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शुक्रवार को झेलम नदी में पानी का स्तर 21.34 फीट दर्ज किया गया, जो कि खतरे के निशान से ऊपर है।