
नई दिल्ली। मानसून की बेरुखी का सामना कर रहे उत्तर भारत ( Monsoon in north india ) के लिए भारतीय मौसम विभाग ने एक खुशखबरी जारी की है। हालांकि उत्तराखंड और बिहार में बारिश कहर बरपा ( Heavy to heavy rainfall alert ) सकती है। मौसम विभाग ( Indian Met Department ) के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बुधवार को बारिश रहेगी और रात के समय बारिश बढ़ेगी। दिल्ली में अगले 24 घंटे मध्यम से तेज़ बारिश ( heavy rainfall warning ) हो सकती है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तर भारत में मानसून की बारिश का फिर से शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार में कई स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, हिमालय के तराई क्षेत्रों से फिर से दक्षिणवर्ती होती अक्षीरी रेखा के चलते उत्तर प्रदेश और बिहार में लगातार बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई की समाप्ति के बाद इन दोनों राज्यों में अगस्त की शुरुआत यानी 1 और 2 तारीख को कई स्थानों में अच्छी बरसात हो सकती है। हालांकि बिहार के लिए खबर अच्छी नहीं है क्योंकि यहां पर ज्यादा बारिश होने के सााथ ही नेपाल के तमाम इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण पहले से ही बाढ़ ( bihar flood, ) का सामना कर रहे बिहार में यह संकट और गहरा सकता है।
वहीं, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बरसात शुरू होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बुधवाक यानी 29 जुलाई से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश शुरू हो सकती है। इन प्रदेशश के सभी इलाकों में 30 और 31 जुलाई तक बरसात होने की संभावना जताई गई है।
इन राज्यों में बारिश के साथ ही तमाम इलाकों में तेज़ हवाओं के चलने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। उधर, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भी मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड से लेकर जम्मू कश्मीर तक बरसात होने की भविष्यवाणी की है। हालांकि इस दौरान उत्तराखंड में सर्वाधिक वर्षा ( heavy rainfall in uttarakhand ) होने की संभावना बन रही है।
मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों के बारे में अलर्ट जारी करते हुए बताया कि अगले कुछ दिनों के दौरान यहां बादल फटने ( cloud bursting ) जैसी घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं। जबकि अचानक बाढ़ आने का भी खतरा मंडराता रहेगा।
Updated on:
29 Jul 2020 04:35 pm
Published on:
29 Jul 2020 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
