24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल: सोलन में इमारत गिरने से 17 जवानों की मौत, रेस्क्यू जारी

Himachal Pradesh : रविवार को Building Collapsed In Solan हादसे में मरने वालों में 17 Army के जवान कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

2 min read
Google source verification
solan building collapse

हिमाचल: सोलन में इमारत गिरने से 6 जवानों समेत अब तक 7 की मौत, रेस्क्यू जारी

नई दिल्ली।हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) के सोलन में रविवार को एक इमारत (ढाबा) अचानक गिर गई ( Building Collapsed In Solan ) । इस हादसे में 17 जवानों समेत अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, कई लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन ( rescue operation ) जारी है।

पढ़ें- हिमाचल प्रदेश : सोलन में गेस्ट हाउस की इमारत गिरी, 3 की मौत, मलबे से 23 लोगों को निकाला गया

कुम्हारहट्टी में रविवार को एक इमारत अचानक गिर गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त वहां 37 लोग मौजूद थे, जिनमें 30 भारतीय सैनिक भी शामिल थे।

सभी सैनिक इमारत के अंदर मौजूद ढाबे में खाना खाने के लिए रूके थे। इस भीषण हादसे से पूरा इलाका दहल उठा। आनन-फानन में मौके पर राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।

मलबे से 13 जवानों के साथ-साथ एक आम नागरिक का शव बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी भी कई जवान गायब हैं।

इधर, भारी बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में जवानों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पंचकूला से नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स ( NDRF ) की टीम को बुलाया गया है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि आज दोपहर तक राहत बचाव कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

पढ़ें- मौसम का अलर्टः दिल्ली-हरियाणा में चलेगी धूलभरी आंधी, 10 राज्यों में होगी भारी बारिश

वहीं, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि उन्होंने बचाव कार्य को लेकर सीएम जयराम ठाकुर से बात की है और वह अभियान की निजी तौर पर निगरानी कर रहे हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि आज राहत-बचाव कार्य पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सोल में हुए इस दर्दनाक हादसे की ( Building Collapsed In Solan ) जांच कराई जाएगी।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त जवानों के साथ उनके परिवार के लोग भी मौजूद थे।

वहीं, सुबह 9 बजे के लगभग सोलन के डिप्टी कमिश्नर केसी चमन ने बताया था कि सेना के करीब 17 जवानों और 11 नागरिकों को निकाल लिया गया है।

6 जवानों और 1 नागरिक की मौत हो गई है, जबकि 7 जवानों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। फिलहाल, राहत-बचाव कार्य जारी है।

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज घटनास्थल का दौरा किया और सोलन में ( Building Collapsed In Solan ) राहत-बचाव कार्य का जायजा भी लिया।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग