
नई दिल्ली। बृहस्पतिवार की रात मुंबई के लोअर परेल कमला मिल्स कम्पाउंड के पब में आग लगी थी। जिसमें 14 लोग मर गए थे और 21 से ज्यादा घायल हुए थे। इस भयंकर आग ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले ही देशवासियों को एक बड़ा झटका दे दिया था। लेकिन हमेशा की तरह चुस्त रहने वाली मुंबई पुलिस ने इस बार भी अपनी बहादुरी का परिचय दिया और उस जगह फसें कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। इसी बीच एक बहादुर पुलिस कॉन्स्टेबल सुदर्शन शिंदे की एक फोटो वायरल हो गई। इस पुलिस कॉन्स्टेबल सुदर्शन शिंदे ने अपनी जान को खतरे में डालकर वहां के कई लोगों आग ने निकाला। इसी बीच किसी ने उनकी एक फोटो खीच ली जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कॉन्स्टेबल सुदर्शन शिंदे ने कहा कि जब वह उस जगह पर गए, तो उन्होंने देखा कि हर जगह आग लगी हुई है, हर तरफ आग निकल रही है। ऐसे में उन्होंने सोचा कि अंदर फंसे लोगों को बाहर कैसे निकाला जा सकता है। उन्होंने अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद ली। लेकिन कुछ लोगों के पास तक स्ट्रेचर नहीं ले जाया जा सकता था इसलिए उन्होंने लोगों को खुद ही उठा लिया।
बता दें कि पब मालिक के दो मैनेजरों रविवार रात अरेस्ट कर लिया गया है। सोमवार को दोनों लोकल कोर्ट में पेश भी हुए थे। अब उन्हें 9 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में रहना है। मैनेजर्स के अलावा पब के मालिक हितेश संघवी और जिगर संघवी के दो रिश्तेदारों को भी अरेस्ट किया जा चुका है। बता दें कि बृहस्पतिवार रात हुए इस हादसे में आग चार मंजिल की बिल्डिंग की छत पर बने One Above Pub से लगी थी जिसकी चपेट में दो रेस्टोरेंट भी आ गए थे।

Published on:
02 Jan 2018 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
