12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के सबसे बड़े निर्माता और उपभोक्ता को अब मिलेगी सही कीमत: राजनाथ सिंह

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किसानों को अब खरीफ की फसल का डेढ़ गुना एमएसपी किया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि अब किसानों को फसल की सही कीमत मिलेगी।

2 min read
Google source verification
rajnath singh

'देश के सबसे बड़े निर्माता और उपभोक्ता को अब मिलेगी सही कीमत': राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट ने खरीफ फसलों की लागत पर न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले से किसानों को उनकी लागत का 50 फीसदी ज्यादा एमएसपी मिलेगा। सरकार ने धान के समर्थन मूल्य में 200 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस फैसले को किसानों को लुभाने वाले मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आप ने बताया एतिहासिक, अब एलजी के पास नहीं जाएंगी फाइलें

गृह मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस

धान की फसल पर मिलने वाला एमएसपी 1750 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। जबकि पिछले साल यह 1550 रुपये था। इसी तरह बाजरे का लागत मूल्य पहले 990 रुपये था लेकिन इसे अब 1950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किसानों को अब खरीफ की फसल का डेढ़ गुना एमएसपी किया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि अब किसानों को फसल की सही कीमत मिलेगी।

क्या कहा राजनाथ सिंह ने

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के किसानों को बड़ी सौगात दी है। किसानों की कई समस्याओं को दूर करते हुए केंद्र सरकार ने खरीफ की सभी 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि 'यह एक ऐतिहासिक निर्णय हुआ है। देश का सबसे बड़ा निर्माता, उपभोक्ता और ग्राहक किसान है लेकिन किसानों को कभी उसकी कीमत नहीं मिलती।अब मोदी जी ने किसानों का दर्द समझा है और फैसला किया है कि या किसानो को लागत का 1.5 गुना दाम दिया जाएगा।'

अमरीकी स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

किसानों को बड़ा फायदा

राजनाथ सिंह ने कहा सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि इस फैसे से देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचेगा। पिछले साल सामान्य ग्रेड के धान की एमएसपी 1,550 रुपये प्रति क्विंटल थी जबकि अब यह कीमत 1750 रूपये होगी। इसके पहले धान की एमएसपी में रिकॉर्ड बढ़त 155 रुपये प्रति क्विंटल थी जो एक दशक पहले यूपीए सरकार द्वारा की गई थी।

बता दें कि पिछले हफ्ते गन्ना किसानों से बात करते हुए पीएम मोदी ने वादा किया था कि खरीफ फसलों के लिए लागत के 150 फीसदी तक एमएसपी करने की योजना को लागू किया जाएगा।