
नई दिल्ली। हैदराबाद में महिला डॉक्टर का गैंगरेप और हत्या करने वाले आरोपियों को सजा मिल गई है। हैदराबाद पुलिस ने तड़के 3 बजे चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर मार गिराया। इस बीच खबर आ रही है कि गृह मंत्रालय ने निर्भया रेप कांड में आरोपियों की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया है।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने पहले ही आरोपियों की दया याचिका खारिज कर दी थी। याचिका को खारिज करते हुए दिल्ली सरकार ने रिपोर्ट को गृहमंत्राल भेज दिया था, जिसे आज राष्ट्रपति के पास भेजा गया है। अब इस मामले में सबकी निगाहें राष्ट्रपति पर टिकी हुई हैं।
हैदराबाद आरोपियों का हुआ खात्मा
वहीं, आज हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या करने वाले आरोपियों का पुलिस ने सुबह-सुबह एनकाउंटर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चारों को उसी जगह मार गिराया, जहां हैदराबाद के बाहरी इलाके शम्साबाद के समीप 27 नवंबर की रात उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद पीड़िता के शव को जलाने की कोशिश की थी।
निर्भया के पिता ने जताई खुशी
निर्भया के माता-पिता ने दिशा के आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराने के लिए तेलंगाना पुलिस की पीठ थपथपाई है। निर्भया के पिता ने कहा, 'मेरा मानना है कि उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया। अगर वे भाग जाते तो यह सवाल उठता कि पुलिस ने उन्हें भागने कैसे दिया। उन्हें दोबारा गिरफ्तार करना भी मुश्किल होता। अगर वे गिरफ्तार हो भी जाते तो उन्हें सजा देने की पूरी प्रक्रिया में बहुत अधिक समय लग जाता।
Updated on:
07 Dec 2019 06:35 am
Published on:
06 Dec 2019 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
