
बिना भेदभाव के गरीबों व मजदूरों को आवास योजना को लाभ मिला।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ( PM Awas Scheme )के तहत लगभग 2,691 करोड़ रुपए की सहायता राशि जारी की। इस अवसर पर उन्होंने आवास योजना के सभी लार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अब हर गरीब के मन में घर मिलने की उम्मीद जगी है। पीएम ने कहा कि घर होता है तो लगता है गरीबी दूर हो जाएगी। खेतिहर मजदूर गरीब किसनों को घर आवंटित किए गए हैं।
गांवों की तस्वीर बदली
उन्होंने कहा कि यूपी में 21.50 घरों को बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है। इनमें से 14 लाख लोगों को घर मिल चुका है। आवास योजना के तहत घरों का आवंटन बिना जाति व धर्म देखे जारी है। आवास योजनाओं की वजह से गांव की तस्वीर बदल गई है। पीएम ने कहा कि देशभर में दो करोड़ घर केवल ग्रामीण इलाकों में बने हैं।
Updated on:
20 Jan 2021 03:00 pm
Published on:
20 Jan 2021 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
