scriptHow much impact will the third wave of corona have on children | कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर रहेगा कितना असर? बाल रोग विशेषज्ञ संघ और दिल्ली एम्स ने कही ये बात | Patrika News

कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर रहेगा कितना असर? बाल रोग विशेषज्ञ संघ और दिल्ली एम्स ने कही ये बात

locationनई दिल्लीPublished: May 25, 2021 08:49:26 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। पिछले दिनों खबरें सामने आई थी कि कोविड की नई लहर में बच्चों पर उसका कहर सबसे ज्यादा हो सकता है। इन सभी खबरों के बीच एक सकारात्मक जानकारी सामने आई है।

COVID-19 third wave
COVID-19 third wave

नई दिल्ली। महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देशभर में तबाही मचा रखी है। अभी दूसरी लहर थमी ही नहीं और तीसरी लहर को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। तीसरी लहर को लेकर की गई भविष्यवाणी को लेकर लोगों में काफी डर और खौफ नजर आ रहा है। इस नई लहर को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। पिछले दिनों खबरें सामने आई थी कि कोविड की तीसरी लहर में बच्चों पर उसका कहर सबसे ज्यादा हो सकता है। इस पर केंद्र सरकार ने कहा है कि अभी तक इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि बच्चे कोरोना की तीसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित होंगे। ऐसा कहा जाता है कि अगले छह महीनों में कोरोना की तीसरी लहर बनेगी और बच्चे अधिक संवेदनशील होंगे क्योंकि प्रकोप के दौरान वायरस और अधिक बदल जाता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.