सावधान! बाजार में मिल रही Remdesivir की नकली दवा, खरीदने से पहले ऐसे करें पहचान
नई दिल्लीPublished: Apr 28, 2021 01:12:53 pm
चरा सी चूक और आपके हाथ में लगेगी Remdesivir की नकली दवा, खरीदने से पहले ऐसे करें असली-नकली की पहचान


Know How to Identify Fake and Original Remdesivir Injection in Market
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus In India ) के बढ़ते संक्रमण के बीच रेमडेसिविर ( Remdesivir ) दवा की मांग तेजी से बढ़ रही है। कई राज्यों में इसकी किल्लत की खबरें भी सामने आई हैं। लेकिन इन किल्लतों के बीच जो सबसे बड़ी बात सामने आ रही है कि इन दवाइयों ने ना सिर्फ कालाबाजारी हो रही है, बल्कि बाजार में धड़ल्ले से नकली रेमडेसिविर भी बेची जा रही है।