कोरोना से बेटे की मौत भी नहीं तोड़ पाई दंपती का हौसला, एफडी तोड़कर कोविड मरीजों की कर रहे मदद
नई दिल्लीPublished: Apr 28, 2021 10:36:53 am
Coronavirus से पिछले वर्ष हुई बेटे की मौत, दंपती ने 15 लाख रुपए की एफडी तोड़कर अब तक 200 से ज्यादा आइसोलेट मरीजों को मुहैया करवाई कोविड किट


Gujarati Couple Help people after son died due to coronavirus
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (
Coronavirus in india )की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। महामारी की चपेट में आकर लगातार बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर से स्वास्थ्य सुविधाएं तो चरमराई ही हैं, साथ ही इंसानियत ने भी जवाब दे दिया है।