
हैदराबाद: पुलिस अकादमी की परीक्षा में फेल हो गए 122 में से 119 आईपीएस ऑफिसर, मेडेलिस्ट भी धराशायी
हैदराबाद। इंडियन पुलिस सर्विस (भारतीय पुलिस सेवा) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। हैदराबाद में आईपीएस चुने जाने के बाद सेवा को लेकर जरूरी एग्जाम देने पहुंचे 122 ट्रेनी अफसरों में केवल तीन ही इम्तिहान पास कर पाए हैं। जबकि 119 ट्रेनी आईपीएस परीक्षा में फेल हो गए हैं। इस तरह के नतीजों ने सबको हतप्रभ कर दिया है। बता दें कि हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकेडमी से ग्रेजुएशन के दौरान इन ट्रेनी अफसरों के लिए यह एग्जाम पास करना बहुत जरूरी होता है। हालांकि इन भावी अफसरों को यह परीक्षा पास करने के अभी दो मौके और दिए जाएंगे, अगर शेष अवसरों में भी वो परीक्षा पास नहीं कर पाते तो उनको सेवा से बाहर किया जा सकता है।
वहीं परीक्षा पास न करने के बाद भी इन ट्रेनी आईपीएस केा ग्रुजेएट घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद उनका अलग-अलग काडरों में प्रोबेशन कर दिया गया है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जबकि ट्रेनी आईपीएस इस परीक्षा में फेल हुए हों। इससे पहले 2016 में भी दो आईपीएस अकेडमी से पास नहीं हो पाए थे। इस साल 136 आईपीएस आॅफिसरों(फॉरन पुलिस फोर्स के मिला कर) में से 133 एक या एक से अधिक सब्जेक्ट में असफल हुए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन सब्जेक्ट में भारतीय दंड संहिता और दंड प्रक्रिया संहिता सब्जेक्ट शामिल हैं।
अकेडमी में पहली बार ऐसे नतीजे
हालांकि ऐसा पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में आईपीएस आॅफिसर परीक्षा पास करने में असफल साबित हुए हों। बता दें कि इन आॅफिसरों में वो भी शामिल हैं, जिन्हें अक्टूबर में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड में मेडल और ट्रोफी भी मिल चुकी हैं।
Published on:
08 Jul 2018 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
