
igi airport terminal-1 reopen from 10 march for domestic flights
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। पिछले 24 घंटे में 8,807 नए मरीज मिले हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में 80 मरीजों की मौत हुई। इस बीच खबर आ रही है कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशल एयरपोर्ट (Airport) का टर्मिनल 1 (T1) फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 10 मार्च से इसे घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) के लिए फिर खोल दिया जाएगा। जहां अब तक सभी फ्लाइट्स टर्मिनल-2 से संचालित हो रही थीं। 10 मार्च से अपनी सभी घरेलू उड़ानें T-1 से शुरू हो जाएगी।
बता दें कोरोना की वजह से सरकार ने टर्मिनल-1 को पूरी तरह से बंद कर दिया था। अब करीब एक साल बाद टर्मिनल-1 पर फिर से विमान सेवा शुरू होने जा रही है।
एयरलाइन कंपनी ने मीडिया से बताया कि 10 मार्च की रात से ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 से घरेलू उड़ानों को फिर शुरू किया जाएगा। इंडिगो (Indi Go) की अधिकतर विमान टर्मिनल 2 से ही मैनेज होंगी, लेकिन बेस फ्लाइट्स टर्मिनल 1 से संचालित की जाएंगी।
गौरतलब है कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशल एयरपोर्ट भारत के सबसे बिजी एयररपोर्ट में से एक हैं.। एसलिए साल 2019 में टर्मिलन 1 से टर्मिनल 2 को कनेक्ट किया गया था। लेकिन मार्च में कोरोना की वजह से टर्मिनल-1 बंद कर दिया गया था।
Published on:
26 Feb 2021 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
