
Cyclone Gati Alert
नई दिल्ली। बंगाल ओर महाराष्ट्र (Maharastra) में हाल ही में दो चक्रवात तूफान आए हैं। अम्फान (Amphan) की चपेट में आने से तो करीब 80 लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी। इस सदमे से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि ओडिशा (Odisha) में "गति" (Gati) तूफान दस्तक देने को है। मौसम विभाग की ओर से कुछ दिन पहले ही इसकी जानकारी दी गई थी। इसी सिलसिले में विभाग की ओर से एक और अलर्ट जारी किया गया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक चक्रवाती विक्षोभ पहले चरण में म्यांमार के तट के पास कहीं बनेगा। चूंकि इसका दबाव कम हो जाएगा इसलिए ज्यादा नुकसान की आशंका नहीं है, लेकिन ओडिशा और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसलिए 10 जून तक येलो वार्निंग और कई अन्य जिलों में 11 जून तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मालूम हो कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र विकसित (Develop) होने की वजह से चक्रवात तूफान 'गति' उत्पन्न हो सकता है। हालांकि निम्न दबाव होने के कारण इस तूफान के विकराल रूप धारण करने की संभावना ना के बराबर है। मगर तूफान का प्रभाव कम होने से खतरा टलेगा नहीं। ओडिशा समेत तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के भी कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं।
पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) के ऊपर मंगलवार तक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। जिसकी वजह से पश्चिम बंगाल (West Bengal), ओडिशा, सिक्किम तथा पूर्वोत्तर के राज्यों के कुछ हिस्सों में मानसून 11-12 जून तक आगे बढ़ सकता है। मालूम हो कि इस साल मानसून में अच्छी बारिश की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर तपती धूप और लू के थपेड़ों से राहत मिली है। कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अनेक जिलों में भी रविवार दोपहर बाद मध्यम स्तर की बारिश हुई जिससे तेज गर्मी से राहत मिली। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
Published on:
08 Jun 2020 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
