12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या बारिश से और फैलता है घातक कोरोना वायरस, जानें तापमान से वायरस का संबंध?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में शनिवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट के चलते कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे की आंशका बढ़ी

2 min read
Google source verification
कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi Rain ) और आसपास के इलाके में शनिवार को भारी बारिश ( Heavy Rain ) और ओलावृष्टि हुई। प्रीत विहार, लक्ष्मीनगर, रोहिणी समेत दिल्ली के विभिन्न इलाकों के अलावा, नोएडा और गाजियाबाद में भी ओले गिरे।

बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह जल-भराव के कारण यातायात बाधित रहा। वहीं, बारिश के बाद तापमान में गिरावट के चलते कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) के संक्रमण के खतरे की आंशका बढ़ गई है।

हालांकि कोरोना वायरस ( Coronavirus in Rain ) का मौसम और तापमान से कोई संबंध है भी कि नहीं, इस बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लग पाई है।

कोरोना वायरस LIVE: भारत में 84 हुई संक्रमित लोगों की संख्या, अब तक 2 की मौत

दरअसल, इसके पीछे एक तर्क यह भी माना जा रहा है कि चीन मे? कोरोना वायरस ?? की शुरुआत ठंड के मौसम में हुई थी। इसलिए बताया जा रहा है कि ठंड या तापमान में गिरावट की वजह से कोरोना वायरस अधिक फैलता है।

ऐसी भी धारणा है कि ठंड के दिनों में फ्लू, कफ और कोल्ड वाले विषाणु ज्यादा सक्रिय होने लगते है।

अब क्योंकि कोरोना के लक्षण भी आम फ्लू से अलग नहीं हैं और दिल्ली और उससे सटे इलाकों में मूसलाधार बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है, इसलिए कोरोना को लेकर लोगों की चिताएं बढ़ गई हैं।

दिल्ली: अंकित शर्मा हत्या मामले में पुलिस और पांच लोगों को किया गिरफ्तार

कोरोना के साथ भारत में अब ग्लेंडर वायरस ने मचाया कहर, हवा में फैल कर ले रहा जान

आपको बता दें कि उत्तर भारत के अन्य भागों, खासतौर पर पंजाब और हरियाणा में पिछले 48 घंटों के दौरान हुई अच्छी बारिश का असर दिल्ली-एनसीआर पर भी देखने को मिल रहा है।

शुक्रवार को दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ रहा, लेकिन पड़ोसी राज्यों में बारिश के कारण ठंडी हवाओं का असर देखने को मिला और दिन व रात का तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया।

कोरोना वायरस को लेकर DMRC सक्रिय, दिल्ली मेट्रो व स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद








बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग