Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना से 407 लोगों की मौत, बीस हजार से अधिक नए मामले

कोरोना के कारण होने वाली मौतों की ये संख्या बीते दो दिनों से 400 के पार है।

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus in delhi

coronavirus in delhi

नई दिल्ली। दिल्ली में लॉकडाउन के बावजूद लगातार कोरोना संक्रमितों के साथ मौत की आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। रविवार को दिल्ली सरकार ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी में कोरोना से 407 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के कारण होने वाली मौतों की ये संख्या बीते दो दिनों से 400 के पार है। ये काफी चिंताजनक स्थिति मानी जा रही है।

Read More: कोरोना संकट: हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से अस्पतालों की जरूरतों को तुरंत पूरा करने को कहा

20 हजार से अधिक नए मामले

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार दिल्ली में अब भी ऑक्सिजन को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है। दिल्ली में 1 मई को 412 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई, 30 अप्रैल को 375 लोग कोरोना वायरस से मरे। वहीं 29 अप्रैल को 395 लोगों की संक्रमण से मौत हुई। रविवार को 20,394 नए मामले सामने आए जो शनिवार के मुकाबले कम हैं। इस दिन 25,219 नए कोरोना रोगी सामने आए थे।

Read More: भारत में COVID-19 के सबसे बुरे हालात आना अभी बाकीः सुंदर पिचाई

दिल्ली में 92 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले

कोरोना की जांच में बीते 24 घंटे में 92,290 सक्रिय मामले सामने आए। वहीं अब तक 16,966 की मौतें हो चुकी हैं। इन्हीं 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 27,421 कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 50,554 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। अन्य कोरोना रोगियों को निजी एवं प्राइवेट अस्पतालों के अलावा कोरोना सुविधा केंद्रों में भर्ती कराया गया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग