
ज्वाला गुट्टा मामले में बोले केजरीवाल, भाजपा ने जानबूझकर वोटर लिस्ट से हटवाए हैं नाम
नई दिल्ली। देश की मशहूर बैडमिंट खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का नाम वोटर लिस्ट में नहीं होने के कारण वह शुक्रवार को वोट मतदान नहीं कर पाई। इसको लेकर वह खासी नाराज दिखीं और फिर बाद में सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास भी निकाली। इसको लेकर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से भाजपा पर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि यह सिर्फ तेलंगाना में नहीं बल्कि पूरे देश में हो रहा है।
AAP ने भाजपा पर लगाया आरोप
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए पूरे देश में चुनाव आयोग के साथ मिलकर विपक्षी दलों के समर्थकों के वोट को कटवा रही है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में पूर्वांचल से संबंध रखने वाले लोगों के नाम को मतदाता सूची से भाजपा ने कटवा दिया है। ताकि वे लोग आम आदमी पार्टी को वोट न दे सके। केजरीवाल ने कहा कि इस तरह के मामले पूरे देश में हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अबतक तीस लाख मतदाताओं के नाम को काटा जा चुका है। चुनाव आयोग पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया।
चुनाव आयोग पर लगाया मिलीभगत का आरोप
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाया है। आप प्रवक्ता और उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के लोकसभा क्षेत्र प्रभारी दिलीप पांडेय ने कहा कि दिल्ली में वोटर लिस्ट से 30 लाख नाम काटे गए हैं। ये सब भाजपा के साथ मिलकर चुनाव आयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पूर्वांचल समाज के करीब 15 लाख लोगों के वोट काटे गए। पांडेय का आरोप है कि भाजपा ने साजिशन पूर्वांचली, मुस्लिम और बनिया समाज के वोट कटवाए हैं। बता दें कि पांडेय ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में कथित रूप से काटे गए वोटों की संख्या भी बताई।
ट्वीटर पर ज्वाला गुट्टा ने निकाली अपनी भड़ास
बता दें कि वैसे तो अब तक कई जगहों से वोटर्स लिस्ट से नाम गायब होने और ईवीएम में खराबी की शिकायतें भी आ रही हैं। लेकिन, तेलंगाना के हैदराबाद में वोटर्स लिस्ट में अपना नाम नहीं होने के कारण बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा वोट नहीं डाल पाईं। वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर ज्वाला गुट्टा भड़क गईं और ट्विवटर नाराजगी जाहिर की है। गुट्टा ने पहले ट्वीट में लिखा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, जिससे वह हैरान हैं। इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया कि चुनाव किस तरह सही हो सकता है,जब मेरा नाम ही वोटिंग लिस्ट से गायब है। हालांकि, निर्वाचन आयोग की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है और न ही कोई सफाई दी गई है। गौरतलब है कि ज्वाला गुट्टा हैदराबाद से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन, उनका जन्म बर्धा में हुआ। वर्तमान में उनका परिवार हैदराबाद में ही रहता है।
Updated on:
07 Dec 2018 09:47 pm
Published on:
07 Dec 2018 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
