24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Independence Day : लाल किला के आसपास आसमान से जमीन तक अभेद्य सुरक्षा घेरा

Foolproof security के लिए हजारों की संख्या में सुरक्षा बलों के साथ दिल्ली पुलिस के 5000 जवान भी तैनात किए जाएंगे। Rajpath के आसपास एक Multi level security system की तैयारी अभी से जारी है। लाल किला में NSG snipers and commandos की एक विशेष टीम सुरक्षा घेरा बनाएगी।

3 min read
Google source verification
Red Fort

लाल किला में NSG snipers and commandos की एक विशेष टीम सुरक्षा घेरा बनाएगी।

नई दिल्ली। हर साल की तरह इस बार भी लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) तिरंगा ( Tiranga ) फहराएंगे। लेकिन कोरोना वायरस ( coronavirus ) और चीन सीमा पर तनाव ( Tension on China border ) की वजह से इस बार लाल किले ( Red Fort ) पर अभेद्य सुरक्षा का नजारा देखने को मिलेगा। लाल किले पर और इसके आसपास के इलाकों में आसमान से लेकर जमीन तक अभूतपूर्व सुरक्षा ( Impregnable security ) घेरा लगाने की योजना है। साथ ही दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) और सुरक्षा एजेंसियो ( Security Agencies ) को पूरी दिल्ली में पैनी नजर रखने को कहा गया है।

सुरक्षा व्यवस्था को फूलप्रूफ बनाने के लिए हजारों की संख्या में सुरक्षा बलों के साथ दिल्ली पुलिस के 5000 जवान भी तैनात किए जाएंगे।

इंडिया ने ड्रैगन को दिया एक और झटका, अब सरकारी खरीद से चीनी कंपनियां बाहर

सिटिंग प्लान

इस बार सिटिंग प्लान भी सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) की शर्तों के मुताबिक ही होगा। वरिष्ठ मंत्री, शीर्ष नौकरशाह, विदेशी गणमान्य व्यक्ति और आम लोग की मौजूदगी बहुत कम होने की संभावना है।

इतना ही नहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ( Central Government ) ने अगले महीने स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day ) कार्यक्रम के लिए खास सतर्कता बरतने की तैयारी अभी से जारी है। केंद्र सरकार की ओर से इस संबंध में शुक्रवार को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

Home Ministry का दिशा निर्देश जारी

स्वतंत्रता दिवस के लिए जारी दिशानिर्देश के मुताबिक सरकार ने किसी भी तरह की भीड़ नहीं जुटने के सख्त निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ( Union Home Ministry ) द्वारा जारी बयान के मुताबिक जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, उन्हें वेबकास्ट किया जा सकता है ताकि यह उन लोगों तक पहुंच जाए, तो इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए।

बहु स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था ( Multi level security system )

इसके अलावा राजपथ के आसपास एक बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था ( Multi level security system ) की तैयारी अभी से जारी है। 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए सूर्यास्त के बाद नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक सहित सभी सरकारी इमारतों को रोशन किया जा रहा है।

पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई सहित 65 सांसद राज्यसभा की समितियों के सदस्य नियुक्त

एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लाल किला में एनएसजी के स्नाइपर्स और कमांडो ( NSG snipers and commandos ) की एक विशेष टीम सुरक्षा घेरा बनाएगी। वहीं ड्रोन और प्रोजेक्टाइल जैसी किसी भी हवाई घुसपैठ को नाकाम करने के लिए एंटी-एयरक्राफ्ट गन ( Anti-aircraft gun ) तैनात करने की योजना है।

पैरा ग्लाइडिंग और फ्लाइंग यूएवी पर रोक

दिल्ली पुलिस ने पहले ही 10 अक्टूबर तक पैरा-ग्लाइडिंग, फ्लाइंग यूएवी और हॉट एयर बैलून सहित हवाई गतिविधियों पर रोक ( Para-gliding, flying UAVs and hot air balloons ) लगा दी है।

इसके अलावा, पुलिस लाल किले के आसपास के क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर वहां रहने वाले 9,000 से अधिक लोगों का विवरण एकत्र किया है। लाल किले का सामने वाली इमारतों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए जाएंगे।

लाल किले के पास मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश और निकास स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संपन्न होने तक बंद रहेगा।

नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम अमरिंदर सिंह को लिखा खत, इस बात का लगाया आरोप

एनएसजी कमांड सेंटर ( Nsg command Centre )

लाल किले पर दिन की कार्यवाही पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सेना और एनएसजी के अधिकारी एक विशेष संचार और कमांड सेंटर ( Nsg command Centre ) चलाएंगे।

अधिकारियों ने बताया है कि "ऑन-द-स्पॉट स्थितियों" को पूरा करने के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे, जैसे कि प्रधानमंत्री स्थल पर लोगों से मिलना चाहते हैं, जैसा कि उन्होंने पहले दो बार किया था।

7 लोक कल्याण मार्ग से लाल किले तक प्रधानमंत्री के घुड़सवारों द्वारा ले जाने के मार्ग की सुरक्षा की निगरानी सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की मदद से की जाएगी।

इसके अलावा 200 सीसीटीवी और दो हाई-मास्ट, हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरे, तीन कंट्रोल रूम द्वारा प्रबंधित, लाल किले के परिसर का निरीक्षण करते रहेंगे।

60 से अधिक स्निफर डॉग

दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के विशेष स्पॉटर पार्किंग क्षेत्रों पर नजर रखेंगे। अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के 60 से अधिक स्निफर डॉग ( Sniffer dog ) भी व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा होंगे।

Border Dispute : भारत-चीन के बीच कूटनीतिक स्तर की बैठक आज, इस मुद्दे पर दोनों पक्ष दे सकते हैं जोर


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग