
भारत-चीन ने लद्दाख की सीमा में बढ़ाई सैन्य शक्ति
नई दिल्ली। भारत और चीन ( India China border tension ) के बीच पिछले 25 दिनों से ज्यादा वक्त से तनाव चल रहा है। इस तनाव के बीच चीनी सेना लगातार पूर्वी लद्दाख ( Ladakh ) की सीमा में अपनी ताकत बढ़ाने में जुटी है। पिछले कुछ दिनों में चीन की सेना ने यहां तोपें और हथियार ( Weapon )का बड़ा जखीरा जमा किया है।
हालांकि भारत भी इस बार दो-दो हाथ के मूड में दिख रहा है। भारत ने भी ड्रैगन को जवाब देने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली और लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC ) सीमा पर भारतीय सेना ( Indian Army ) ने भी अपनी तोपों के मुंह चीनी सैनिकों की तरफ कर दिए हैं। साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार भी पहुंचा दिए हैं।
चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत के अभिन्न हिस्से लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा में लगातार घुसपैठ की कोशिश में जुटा है। सीमा के भीतर अपनी तरह 30 किमी की दूरी पर चीन लगातार भारी संख्या में सैनिकों और तोपों की तैनाती बढ़ाता जा रहा है।
खास बात यह है कि चीनी सेना LAC के पास सैन्य शक्ति के निर्माण में लगी हुई है जिससे सीमा पर तनाव लगातार बरकरार है।
लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद को दोनों ओर से बातचीत से जरिये सुलझाने की कोशिश के बीच ही ड्रैगन ने एक बार फिर हिमाकत की है। पूर्वी लद्दाख की सीमा में अपनी सैन्य शक्ति में इजाफा कर चीन दोहरा चरित्र दिखा रहा है।
एक सैन्य अधिकारी के मुताबिक 25 दिनों से पूर्वी लद्दाख के विवादित क्षेत्रों में चल रहे विवाद के बीच भारत और चीन की सेनाएं सैन्य अड्डों पर भारी उपकरण और तोप व युद्धक वाहनों समेत हथियार प्रणालियों को पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि चीन से मुकाबले के लिए इंडियन आर्मी भी अतिरिक्त जवानों के साथ-साथ तोपों जैसे हथियार को वहां पहुंचा रही है।
दरअसल अब तक दोनों ओर से जो बातचीत हुई है वो बेनतीजा रही है। पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में हर स्थान पर बटालियन और ब्रिगेड स्तर पर भारतीय और चीनी पक्ष एक-दूसरे से बात कर रहे हैं और इस बातचीत का फिलहाल कोई नतीजा नहीं निकला है।
चीन इस बातचीत को कितनी गंभीरता से ले रहा है। ये अब तक साफ नहीं हो पाया है। क्योंकि एक तरफ चीन बातचीत के जरिये मुद्दे को सुलझाने का नाटक कर रहा है तो दूसरी तरफ भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए अपनी सैन्य शक्ति को लगातार मजबूती दे रहा है।
चीनी सैनिक LAC के पास जिन स्थानों पर तैनात थे, उनमें से अपनी किसी भी जगह से वे अब तक पीछे नहीं हटे हैं। सीमा के अलग अलग जगहों पर भारतीय और चीनी सैनिक लगातार एक दूसरे के सामने खड़े हैं।
Published on:
01 Jun 2020 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
