
India-China Dispute: घायल जवानों से मिले Army Chief MM Naravane , बहादुरी के लिए थपथपाई पीठ
नई दिल्ली। गलवान घाटी ( Galwan Valley ) में भारत और चीनी सैनिकों ( India-China Dispute ) के बीच हुई झड़प के बीच थल सेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ( Army Chief General MM Naravane ) मंगलवार को दिल्ली से लद्दाख ( Ladakh ) पहुंचे। सेना अध्यक्ष (Army Chief ) ने यहां लेह में चीनी सेना ( Chinese army ) के साथ संघर्ष में घायल हुए जवानों से मुलाकात की। लेह स्थित हॉस्पिटल में घायल जवानों से मुलाकात करने पहुंचे सेना प्रमुख ने सैनिकों के पराक्रम और बहादुरी की सराहना भी की। इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच उपजे हालातों का भी जायजा लिया।
सेना प्रमुख ने अपने लद्दाख दौरे के दौरान कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा। जानकारी के अनुसार सेना प्रमुख नवरणे जब दिल्ली से लद्दाख के लिए विमान में बैठने जा रहे थे तो उन्होंने कोविड—19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने तापमान की जांच कराई। इसके साथ ही लद्दाख एयरपोर्ट पर उतरने के बाद भी उन्होंने इन सब बातों का ख्याल रखा। एयरपोर्ट से वह सीधा लेह स्थित हॉस्पिटल में इलाज करा रहे घायल जवानों से मिलने पहुंचे। सेना प्रमुख ने यहां एक—एक कर सभी घायलों का हाल पूछा और उनसे बातचीत की।
यही नहीं उन्होंने जवानों की बहादुरी के लिए उनकी पीठ भी थपथपाई। सेना प्रमुख ने जवानों से भविष्य में भी इसी निष्ठा व बहादुरी के साथ अपनी ड्यूटी करने रहने को कहा। आपको बता दें कि लेह हॉस्पिटल में 18 जवान अपना इलाज करा रहे हैं। ये सभी जवान 15 जून की रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में घायल हो गए थे। इस दौरान सेना प्रमुख के साथ जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ उत्तरी कमान लेफ्टिनेंट जनरल वाइके जोशी और जनरल ऑफिसर कमांडिंग फायर एंड फ्यूरी कोर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह भी मौजूद रहे।
लद्दाख सांसद जम्यांग त्सेरिंग नामग्याल भी इस दौरान सेना प्रमुख नरवणे से मिलने पहुंचे। लेह के हॉल ऑफ फेम में मुलाकात के दौरान नामग्याल ने भारत-चीन सीमा पर बनी तनाव की स्थिति पर बातचीत की।
Updated on:
24 Jun 2020 07:24 am
Published on:
23 Jun 2020 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
