
India China Faceoff: भारत तथा चीन ने बुधवार को LAC पर बढ़ रहे तनाव को लेकर पांचवे स्तर की कूटनीतिक वार्ता की। इस वार्ता में दोनों पक्षों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी सहमति प्रकट की तथा कमांडर लेवल की अगली मीटिंग के लिए भी मंच का निर्धारण किया।
उल्लेखनीय है कि भारत तथा चीन के बीच पिछले काफी समय से गतिरोध बना हुआ है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच कई छिट-पुट झड़पें भी हो चुकी हैं। ऐसे में परमाणुशक्ति सम्पन्न दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखने के प्रयास जारी है। इस मीटिंग को भी तनाव दूर करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा था।
कमांडर स्तर की मीटिंग के लिए बनी सहमति
आधिकारिक सूत्रों ने के अनुसार मीटिंग में दोनों देश इस बात पर सहमत हो गए है कि दोनों पड़ौसी देशों के बीच वरिष्ठ कमांडरों के बीच 7वें दौर की बैठक जल्दी से जल्दी होना चाहिए ताकि दोनों पक्ष LAC पर सैनिकों की तैनाती आदि पर आगे बातचीत कर सके।
बैठक के बाद दोनों पक्ष एलएसी को लेकर कई बातों पर एकमत हो गए थे हालांकि चीन ने आधिकारिक तौर पर ऐसा कुछ नहीं कहा है। चीन ने कहा कि दोनों पक्षों ने मास्को सर्वसम्मति को लागू करते हुए सभी सीमा समझौतों का पालन करेंगे। साथ ही दोनों पड़ौसी देशों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए मामले को सुलझाने के लिए भविष्य में भी मीटिंग की जरूरत बताई।
Updated on:
01 Oct 2020 08:04 am
Published on:
01 Oct 2020 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
