
नई दिल्ली। लद्दाख के गलवान घाटी ( Galwan Valley ) में चीन ( China ) और भारत ( India ) के सैनिकों में हुई झड़प के बाद दोनों देशों के बीच वार्ता का दौर जारी है। दोनों ओर के अधिकारी सीमा पर किसी तरह शांति स्थापित करने के प्रयास में जुटे हैं। इसी क्रम में कोर कमांडर स्तर ( Core commander level ) पर तीसरे दौर की मीटिंग कल मंगलवार को होगी। यह मीटिंग चुशूल में होगी। आपको बता दें कि इससे पहले दोनों देशों के सैन्य कमांडरों की दो बैठकें हो चुकी हैं। ये बैठकें चुशूल में न होकर मोल्डों में आयोजित की गई थी।
सीमा पर तनाव के बीच, भारत और चीनी सेना के प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को लेह जिले के चुशुल में मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। बैठक मंगलवार सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। सूत्रों ने कहा कि इस बार बातचीत भारतीय साइड में चुशुल के पास होगी। इससे पहले दो बैठकें चीन की तरफ मोल्डो में हुई थीं। बैठक का एजेंडा दोनों देशों के बीच सेनाओं को पीछे हटाने के मुद्दे को आगे बढ़ाना है। सूत्रों ने कहा, "तनाव की स्थिति को कम करने के लिए सभी विववादस्पद मुद्दों पर बातचीत होगी। इससे पहले कोर्प्स कमांडर स्तर की दो बैठक 6 जून और 22 जून को हुई थी। 22 जून को दोनो देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच करीब 11 घंटे तक बातचीत हुई थी।"
लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इसके बाद से दोनों देशों के बीच लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव और भी बढ़ गया है।
Updated on:
29 Jun 2020 11:48 pm
Published on:
29 Jun 2020 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
