scriptIndia govt planning to provide 80-90 lakh corona vaccine daily | कोरोना से निपटने को सरकार की नई प्लानिंग, सितंबर से रोजाना मिलेंगी 80 से 90 लाख वैक्सीन की डोज | Patrika News

कोरोना से निपटने को सरकार की नई प्लानिंग, सितंबर से रोजाना मिलेंगी 80 से 90 लाख वैक्सीन की डोज

locationनई दिल्लीPublished: Jul 13, 2021 09:10:43 am

देश की पूरी आबादी को वैक्सीनेट करने के लिए लगभग कोरोना वैक्सीन की लगभग 188 करोड़ डोज की जरूरत होगी, इनमें से 98 फीसदी आबादी वयस्कों की है। फिलहाल इनमें से 38 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।

corona
नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच केन्द्र सरकार ने इस वर्ष के आखिर तक सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन देने का टारगेट तय किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी एक योजना पर कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत रोजाना 80 से 90 लाख टीके लगाने जाने की प्लानिंग की जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.