
,,
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र से देश के अपने उन्नत जासूसी उपग्रह आरआईएसएटी-2बीआर1 और नौ विदेशी उपग्रहों के बुधवार शाम को लॉंच कर दिया।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अनुसार, 10 उपग्रहों को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) रॉकेट के माध्यम से लॉंच किया गया है।
मंगलवार शाम 4.40 बजे उलटी गिनती शुरू हुई थी। इसरो ने इस रडार इमेजिंग पृथ्वी निगरानी उपग्रह का वजन लगभग 628 किलोग्राम बताया है। भारतीय उपग्रह को 576 किलोमीटर की एक कक्षा में रखा जाएगा। इसकी उम्र पांच साल होगी।
भारतीय उपग्रह अपने साथ चार देशों के नौ विदेशी उपग्रहों -अमेरिका (मल्टी-मिशन लेमूर -4 सैटेलाइट्स, टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेशन टायवाक-0129, अर्थ इमेजिंग 1हॉपसैट), इजरायल (रिमोट सेंसिंग डुचिफैट -3), इटली (सर्च एंड रेस्क्यू टायवाक-0092) व जापान (क्यूपीएस-एसएआर-रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जरर्वेशन सैटेलाइट) को भी लेकर गया है।
इन विदेशी उपग्रहों को न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के साथ एक वाणिज्यिक व्यवस्था के तहत लॉन्च किया जा रहा है। अब तक, इसरो ने 310 विदेशी उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया है और 11 दिसंबर का मिशन सफल होने पर यह संख्या 319 हो गई है।
Updated on:
12 Dec 2019 08:07 am
Published on:
11 Dec 2019 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
