भारत की यूरोपीय संघ को दो टूक, Covishield और Covaxin को करे स्वीकार, वरना होगी जवाबी कार्रवाई
नई दिल्लीPublished: Jul 01, 2021 08:47:52 am
भारत ने यूरोपियन यूनियन से कहा कि वह 'ग्रीन पास' रखने वाले नागरिकों को क्वारंटीन से छूट देगा, लेकिन पूरी करना होगी खास शर्त


India says European Union to Include Covishield and Covaxin in Green Pass Scheme
नई दिल्ली। भारत ने यूरोपियन संघ ( EU ) को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कोवीशील्ड ( Covishield ) और कोवैक्सिन ( Covaxin ) को ग्रीन पास में शामिल नहीं किया तो भारत भी इन देशों के वैक्सीन सर्टिफिकेट को नहीं मानेगा।