India Russia Deal: रूस से 70 हजार AK-103 राइफल्स खरीदेगा भारत, नवंबर तक आने की उम्मीद
नई दिल्लीPublished: Aug 21, 2021 08:30:19 am
India Russia Deal भारत ने रूस से AK सीरीज से लेटेस्ट 70 हजार राइफलों की खरीद के लिए डील पर हस्ताक्षर किए हैं, इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम (INSAS) असॉल्ट राइफल की जगह लेगी AK-103
नई दिल्ली। भारत और रूस ( India Russia Deal ) के बीच एक खास समझौता हुआ है। भारत ने 70000 लेटेस्ट AK 103 असॉल्ट राइफलों ( Assault Rifle ) की खरीद के लिए रूस के साथ एक समझौते पर दस्तखत किए हैं। ये AK 103 राइफल इस साल नवंबर से देश में आने शुरू हो सकते हैं।