21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना टीकाकरण अभियान में भारत अव्वल, 56 लाख से अधिक लोगों को दी गई वैक्‍सीन

Highlights सबसे अधिक यूपी में 6,73,542 लोगों को कोविड वैक्‍सीन लगाई गई है। यहां पर 21 दिन में 50 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्‍सीन लगाई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
vaccination

coronavirus vaccine

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत दुनिया के सामने नजीर बनता दिखाई दे रहा है। यहां पर सबसे बड़ा टीकाकरण (Corona vaccination) अभियान तेजी से जारी है। अब तक देश के 56 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है।

बंगाल और असम के दौरे पर पीएम मोदी, 16 दिनों में दूसरी बार करी जाने की तैयारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी किए आधिकारिक बयान में बताया गया है कि कुल 56,16,849 लाभार्थियों को कोविड वैक्‍सीन लगाई गई है। सबसे अधिक यूपी में 6,73,542 लोगों को कोविड वैक्‍सीन लगाई गई है। इसके साथ ही भारत दुनिया का पहला देश बन चुका है, जहां पर महज 21 दिन में 50 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्‍सीन लगाई गई है।

आंकड़ों पर नजर तो कोरोना वैक्सीन के मामले में यूपी पहले स्थान पर है। इसके बाद महाराष्ट्र दूसरे और राजस्थान कोरोना वैक्सीन लगवाने के मामले में तीसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र में 4,34,943, राजस्थान में 4,14,422 और कर्नाटक में 3,60,592 लोगों को कोविड वैक्‍सीन लगाई गई है।

13 राज्यों का आंकड़ा सामने आया

शीर्ष 13 राज्यों ने 60 प्रतिशत से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई है। बिहार में 76.6 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 76.1 प्रतिशत, त्रिपुरा में 76 प्रतिशत, उत्तराखंड में 71.5 प्रतिशत, मिजोरम में 69.7 प्रतिशत, यूपी में 69 प्रतिशत, केरल में 68.1 प्रतिशत, ओडिशा में 6.6 प्रतिशत, राजस्थान में 67.3 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 66.8 प्रतिशत, लक्षद्वीप में 64.5 प्रतिशत, अंडमान में 62.9%, छत्तीसगढ़ में 60.5% लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग