
नई दिल्ली। विजयादशमी और स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने चीन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अग पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट है कि किस तरह से भारतीय सीमाओं का उल्लंघन किया जा रहा है। वहीं उन्होंने देश के वीर जवानों और देश के सिस्टम और आम लोगों की के साहस की तारीफ कर कहा कि इस आक्रमण के सामने खड़े होकर स्वाभिमान, दृढ़ निश्चय और वीरता का उज्ज्वल परिचय दिया। जिससे चीन को गहरा आघात पहुंचा है। अब हम सब को और सजग रहने की जरुरत है।
मौन को दुर्बलता ना समझे चीन
मोहन भागवत ने कहा कि चीन को यह समझना चाहिए कि अगर भारत शांत है तो वो दुर्बल ना समझे। चीन को इस बात का अहसास हो गया होगा कि भारत किसी भी परिस्थति में उनका सामना करने को तैयार है। लेकिन हतें किसी तरह की लापरवाही बरतने की जरुरत है। सभी तरह के छोटे और बड़े खतरों पर नजर बनाए रखने की जरुरत होगी।
Updated on:
25 Oct 2020 09:48 am
Published on:
25 Oct 2020 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
