scriptभारतीय सेना ने दिया है चीन को मुंहतोड़ जवाब: भागवत | Indian Army has given a befitting reply to China: Bhagwat | Patrika News
विविध भारत

भारतीय सेना ने दिया है चीन को मुंहतोड़ जवाब: भागवत

दुनिया के सामने हैं, चीन कर रहा है भारतीय सीमाओं के अतिक्रमण का प्रयास
आरएसएस चीफ ने की वीर जवानों की तारीफ, कहा, चीन को दिया बड़ा झटका

Oct 25, 2020 / 09:48 am

Saurabh Sharma

bhagwat_1.jpeg

नई दिल्ली। विजयादशमी और स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने चीन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अग पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट है कि किस तरह से भारतीय सीमाओं का उल्लंघन किया जा रहा है। वहीं उन्होंने देश के वीर जवानों और देश के सिस्टम और आम लोगों की के साहस की तारीफ कर कहा कि इस आक्रमण के सामने खड़े होकर स्वाभिमान, दृढ़ निश्चय और वीरता का उज्ज्वल परिचय दिया। जिससे चीन को गहरा आघात पहुंचा है। अब हम सब को और सजग रहने की जरुरत है।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 70 लाख के पार, जानिए कितने लोगों की हुई मौत

मौन को दुर्बलता ना समझे चीन
मोहन भागवत ने कहा कि चीन को यह समझना चाहिए कि अगर भारत शांत है तो वो दुर्बल ना समझे। चीन को इस बात का अहसास हो गया होगा कि भारत किसी भी परिस्थति में उनका सामना करने को तैयार है। लेकिन हतें किसी तरह की लापरवाही बरतने की जरुरत है। सभी तरह के छोटे और बड़े खतरों पर नजर बनाए रखने की जरुरत होगी।

Home / Miscellenous India / भारतीय सेना ने दिया है चीन को मुंहतोड़ जवाब: भागवत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो