
Galwan Valley Clash: PM Modi के दौरे के बाद सैनिकों के इलाज पर उठ रहे सवालों को Army ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
नई दिल्ली। गलवान घाटी ( Galwan Valley ) में चीनी सैनिकों ( Chinese soldiers ) के साथ हुए संघर्ष के बाद शुक्रवार को लद्दाख पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने लेह के हॉस्पिटल में इलाज करा रहे भारतीय जवानों ( Indian soldiers ) से मुलाकात की। इस दौरान सैनिकों के इलाज को लेकर उठ रहे सवालों का भारतीय सेना ( Indian Army ) ने शनिवार को जवाब दिया। भारतीय सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस जगह पर घायल सैनिकों से मुलाकात की, वह लेह के सामान्य हॉस्पिटल का एक हिस्सा है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के लेह दौरे के दौरान विपक्षी नेताओं ने उस हॉस्पिटल को लेकर सवाल उठाए थे, जहां सैनिकों का इलाज किया जा रहा है।
सेना की ओर से कहा गया कि लेह के नॉर्मल हॉस्पिटल में पीएम मोदी जहां पर घायल जवानों से मिले थे, उसको लेकर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। सेना ने इन आरोपों को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया। सेना ने कहा कि यह शर्म की बात है कि कुछ सैनिकों के इलाज पर सवाल उठा रहे हैं। सेना हमेशा अपने जवानों को बेहतर इलाज मुहैया कराती है। बयान में कहा गया कि जहां पर सैनिकों को रखा गया है वो 100 बेड वाला लेह सामान्य अस्पताल का एक भाग है। सेना ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हॉस्पिटल के कुछ हिस्सों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करना पड़ा।
यही वजह है कि सामान्यत ऑडियो-वीडियो ट्रेनिंग के लिए यूज होने वाले हॉल को हॉस्पिटल का रूप दे दिया गया है। इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी जवानों को इस खास वार्ड में रखा गया है। सेना ने बताया कि पिछले दिनों थल सेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे और सेना के दूसरे कमांडरों ने भी यहीं आकर सैनिकों से मुलाकात की थी।
Updated on:
04 Jul 2020 10:30 pm
Published on:
04 Jul 2020 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
