15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बिना बटन दबाएं ​ATM से निकाल सकेंगे कैश, कोरोना की वजह से लगाई जाएंगी नई मशीनें

Contactless ATM : एटीएम टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली कंपनी एजीएस ला रही है नई तकनीक वाली मशीनें मोबाइल से एटीएम पर डिस्प्ले हो रहे क्यूआर कोड को स्कैन कर निकाल सकते हैं कैश

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

Jun 05, 2020

atm1.jpg

Contactless ATM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कई स्टडी में दावा किया गया कि ये वायरस कैश के लेने—देन से भी फैल सकता है। ऐसे में ग्राहकों की सुरक्षा के लिए देश के कई बड़े बैंक अब कॉन्टैक्टलेस एटीएम (Contactless ATM Machine) मशीन लगाने की तैयारी में हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक एटीएम टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली कंपनी एजीएस ट्रांजेक्स टेक्नोलॉजी (Transact Technologies) से नई एटीएम मशीनें तैयार कर रही हैं। इसमें आप अपने मोबाइल ऐप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन कर कैश निकाल सकेंगे

बिना बटन दबाएं निकाल सकेंगे कैश
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बैंक नई तकनीक वाली मशीनें इंस्टाल करने जा रही हैं। इसमें आप बिना बटन दबाए ही एटीएम से कैश आसानी से निकाल सकेंगे। बैंक कॉन्टैक्ट लैस एटीएम मशीन ला रहे हैं। इन मशीनों में ग्राहक को पिन डालने के लिए बटन दबाने की जरूरत नहीं होगी। आप बिना मशीन को छूए एटीएम मशीन पर दिए गए क्यूआर कोड (QR Code) को मोबाइल से स्कैन और फिर अपने मोबाइल पर ही अमाउंट डालें। इससे कैश एटीएम से निकल आएगा।

PF Account से पैसे निकालने में आ रही है दिक्कत तो करें ये काम, दूर होगी प्रॉब्लम

महज 25 सेकेंड में निकल आएगा कैश
एजीएस ट्रांजेस्ट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कॉन्टैक्टलेस एटीएम मशीन से न सिर्फ कोरोना संक्रमण का खतरा कम होगा। बल्कि ये ट्रांसेजक्शन के लिहाज से एक सुरक्षित और फास्ट तरीका है। इस मशीन के जरिए महज 25 सेकेंड में कैश निकल आएगा। इससे ग्राहकों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

अभी तक मैग्नेट्रिक स्ट्राइप को हो रहा था इस्तेमाल
अभी एटीम कार्ड में मैग्नेटिक स्ट्राइप लगी होती है। इनमें ग्राहक का पूरा डेटा होता है। ये एटीएम मशीन पिन नंबर डालने के बाद उस डेटा को चेक करती है। इसके बाद ग्राहक पासवर्ड डालकर पैसा निकाल सकता है।