
Contactless ATM
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कई स्टडी में दावा किया गया कि ये वायरस कैश के लेने—देन से भी फैल सकता है। ऐसे में ग्राहकों की सुरक्षा के लिए देश के कई बड़े बैंक अब कॉन्टैक्टलेस एटीएम (Contactless ATM Machine) मशीन लगाने की तैयारी में हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक एटीएम टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली कंपनी एजीएस ट्रांजेक्स टेक्नोलॉजी (Transact Technologies) से नई एटीएम मशीनें तैयार कर रही हैं। इसमें आप अपने मोबाइल ऐप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन कर कैश निकाल सकेंगे
बिना बटन दबाएं निकाल सकेंगे कैश
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बैंक नई तकनीक वाली मशीनें इंस्टाल करने जा रही हैं। इसमें आप बिना बटन दबाए ही एटीएम से कैश आसानी से निकाल सकेंगे। बैंक कॉन्टैक्ट लैस एटीएम मशीन ला रहे हैं। इन मशीनों में ग्राहक को पिन डालने के लिए बटन दबाने की जरूरत नहीं होगी। आप बिना मशीन को छूए एटीएम मशीन पर दिए गए क्यूआर कोड (QR Code) को मोबाइल से स्कैन और फिर अपने मोबाइल पर ही अमाउंट डालें। इससे कैश एटीएम से निकल आएगा।
महज 25 सेकेंड में निकल आएगा कैश
एजीएस ट्रांजेस्ट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कॉन्टैक्टलेस एटीएम मशीन से न सिर्फ कोरोना संक्रमण का खतरा कम होगा। बल्कि ये ट्रांसेजक्शन के लिहाज से एक सुरक्षित और फास्ट तरीका है। इस मशीन के जरिए महज 25 सेकेंड में कैश निकल आएगा। इससे ग्राहकों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
अभी तक मैग्नेट्रिक स्ट्राइप को हो रहा था इस्तेमाल
अभी एटीम कार्ड में मैग्नेटिक स्ट्राइप लगी होती है। इनमें ग्राहक का पूरा डेटा होता है। ये एटीएम मशीन पिन नंबर डालने के बाद उस डेटा को चेक करती है। इसके बाद ग्राहक पासवर्ड डालकर पैसा निकाल सकता है।
Published on:
05 Jun 2020 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
