
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( jammu kashmir ) में किसी भी आतंकी घटना की आशंका को लेकर भारतीय सेना ( Indian army ) पूरी तरह अलर्ट है। खास बात यह है कि सुरक्षा एजेंसियों की ओर से मिली जानकारी के बाद भारतीय नौसेना ( Indian Navy ) ने अपने सभी बेस और युद्धपोतों को हाई अलर्ट पर रखा है।
दरअसल, अनुच्छेद 370 ( Article 370 ) पर मोदी सरकार के फैसले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की एक रिपोर्ट सामने आई थी कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमला कर सकते हैं।
इसके तुरंत बाद नौसेना ने सभी बेस को हाई अलर्ट पर रखा है।
माना जा रहा है पानी के रास्ते आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही पूरी घाटी छावनी में तब्दील हो गई है।
तीनों सेनाओं ने किसी भी तरह के आतंकी हमले की आशंका के चलते मोर्चा संभाल रखा है। इस बार खुफिया एजेंसियों की ओर से रिपोर्ट सामने आने के बाद नौसेना भी हाई अलर्ट पर है।
दरअसल भारतीय सेना थल, नभ और जल किसी भी क्षेत्र से कोई चूक नहीं चाहती है। यही वजह है कि तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं। साथ ही समुद्र मार्गों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला कर सकते हैं।
पाकिस्तान आतंकवादी संगठन 'मुजाहिद बटालियन' का इस्तेमाल लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर भारतीय सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए कर सकता है।
यह आतंकी हमला फिदायीन हो सकता है। इस खुफिया रिपोर्ट के सामने आने के बाद सुरक्षाबलों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया है।
Updated on:
10 Aug 2019 08:16 am
Published on:
09 Aug 2019 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
