14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: अब ट्रेन टिकट बुकिंग पर नहीं दोना होगा अतिरिक्त शुल्क, IRCTC ने लॉन्च किया Credit Card

Indian Railway ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की नई सुविधा IRCTC और SBI ने लॉन्च किया Traveller Credit Card, टिकट बुकिंग के दौरान नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज हर वर्ष देश में 30 करोड़ काटे जाते टिकट, शुरुआत में तीन करोड़ लोग तक पहुंचाया जाएगा क्रेडिट कार्ड

2 min read
Google source verification
Indian Railway Launch Traveller Credit card

भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया ट्रेवलर क्रेडिट कार्ड

नई दिल्ली। पीएम मोदी ( PM Modi ) के आत्मनिर्भर भारत ( Atmanirbhar Bharat ) अभियान के तहत देशभर में लागातार काम किया जा रहा है। भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) भी इस अभियान को लेकर काफी गंभीर है। यही वजह है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ( Piyush Goyal ) ने आईआरसीटीसी ( IRCTC ) और एसबीआई कार्ड की ओर से एक क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) लॉन्च किया है। इस कार्ड के लॉन्च होने के साथ ही अब रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेल ने नई सुविधाओं के दरवाजे खोल दिए हैं।

इस कार्ड के साथ भी अब आपको टिकट बुकिंग के दौरान लगने वाले एक्स्ट्रा चार्ज यानी अतिरिक्त शुल्क से निजात मिल जाएगी।

कोरोना संकट के बीच सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

सावधान! मौसम को लेकर विभाग ने जारी किया अलर्ट, देश के इन राज्यों में दो दिन होगी भारी बारिश

भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए कोशिश में जुटा है। इसी कड़ी में डिजिटल इंडिया और मेक इंडिया जैसे अभियान के तहत भारतीय रेल ने क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि शुरुआत में 3 करोड़ भारतीयों तक इस कार्ड को पहुंचाने का लक्ष्य है। आपको बता दें कि देशभर में हर वर्ष करीब 30 करोड़ ट्रेन टिकट कटते हैं। ऐसे में इसके 10 फीसदी यानी तीन करोड़ तक ये कार्ड पहुंचाने की कोशिश रहेगी।

क्रेडिट कार्ड के फायदे
- कार्ड का प्रयोग करने पर यात्रियों को रेल टिकट के फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड एसी, एग्जीक्यूटिव चेयर कार और एसी चेयर कार टिकट बुकिंग पर 10% वैल्यू बैक मिलेगा।
- ‘ऑनलाइन ट्रांजैक्शन फी’ नहीं देनी पड़ेगी यानी टिकट के दाम पर पड़ने वाली 1% फ़ीस नहीं देनी पड़ेगी।
- हर तीन महीने में एक बार देश के किसी भी रेलवे स्टेशन के प्रीमियम लाउंज का इस्तेमाल मुफ्त हो सकेगा।
- पेट्रोल पम्प पर दिया जाने वाला 1% Fuel सरचार्ज भी नहीं देना होगा
भारतीय रेलवे की कम्पनी आईआरसीटीसी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड के साथ मिलकर रु-पे प्लेटफॉर्म पर इस क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है।

कोरोना के चलते टच फ्री सुविधा
दरअसल इस कार्ड को कोरोना जैसी बीमारियों और साइबर अपराध को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। ऐसे में इस कार्ड के इस्तेमाल के दौरान आपको इसे पीओएस पर स्वाइप कराने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि इसके मशीन के पास लाने पर अपने आप स्वाइप हो जाएगा।

500 रुपए ज्वाइनिंग फीस
वैसे तो इस कार्ड के लिए 500 रुपए ज्वाइनिंग फीस रखी गई है। लेकिन मार्च 2021 तक जो भी इस कार्ड को बनवाएगा उससे कोई फीस नहीं ली जाएगी।