script

कोरोना की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल या यात्रा रद्द, टिकट का पूरा पैसा होगा रिफंड, रेलवे ने दी जानकारी

locationनई दिल्लीPublished: Mar 21, 2020 06:07:20 pm

Submitted by:

Prashant Jha

21 मार्च से 15 अप्रैल तक यात्रा करने वालों की टिकट बुकिंग पर लागू होगा
रेलवे ने ट्रेन कैंसिल की हो या यात्री यात्रा नहीं करना चाहता हो उन्हें मिलेगी सुविधा
रेलवे ने जारी की नई एडवाइजरी

 

कोरोना की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल या यात्रा रद्द, टिकट का पूरा पैसा होगा रिफंड, रेलवे ने दी जानकारी

कोरोना की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल या यात्रा रद्द, टिकट का पूरा पैसा होगा रिफंड, रेलवे ने दी जानकारी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को देखते हुए रलवे मंत्रालय की ओर से लगातार ट्रेन कैंसिल किए जा रहे हैं। साथ ही लोगों से लंबी दूरी की यात्रा और बिना जरूरी यात्रा नहीं करने की सलाह दी जा रही है। वहीं रेलवे ने टिकट बुकिंग सेल में रिफंड के नियम में भी कुछ बदलाव किए हैं। रेलवे ने एडवाइजरी ने जारी कर टिकट रिफंड की प्रक्रिया में लोगों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने मार्च 21 से 15 अप्रैल के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को रिफंड नियमों में ढील दी है। कैंसिल ट्रेनों के लिए यात्रा की तारीख से 45 दिन तक टिकट जमा करने पर पूरा पैसा रिफंड मिलेगा ।

30 दिन के भीतर रेलवे से आप ले सकते हैं मनी

वहीं वे यात्री जिनकी ट्रेनें कैंसल नहीं हुई लेकिन उन्होंने यात्रा न करने का फैसला किया है तो वे 30 दिनों के भीतर टीडीआर (टिकट डिपॉजिट रसीद) के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें भी रेलवे पूरा पैसा देगा। रेलवे ने एडवाइजरी जारी कर ये पूरी जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें:
Coronavirus: केजरीवाल बोले- जरूरत पड़ी तो दिल्ली में लॉकडाउन, कल 50% बसें नहीं चलेंगी

रेलवे ने जारी की एडवाइजरी

वहीं ई टिकट को लेकर भी रेलवे ने एडवाइजरी जारी की है। जो यात्री 139 के माध्यम से टिकट कैंसिल करना चाहते हैं, वे यात्रा की तारीख से 30 दिनों के भीतर काउंटर पर पैसे वापस ले सकते हैं। इसके लिए स्टेशन आने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें: Coronavirus: आर्थिक संकट से जूझने के लिए सरकार ने बनाई टास्क फोर्स

22 मार्च को जनता कर्फ्यू

गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के लिए पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि रविवार की सुबह 7 से रात 9 बजे तक लोग घरों में रहें और शाम पांच बजे लोग अपने घरों के दरवाजे या बालकनी या फिर खिड़की पर खड़े होकर उन लोगों के लिए ताली, थाली बाजाकर अभिवादन करें जो कोरोना से निपटने में जुटे हुए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो