18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्री ध्यान दें! Railway ने बदला इन ट्रेनों का Time Table, सफर से पहले देखें ये लिस्ट

-IRCTC Update: कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) की ओर से स्पेशल ट्रेनें ( Special Train List ) चलाई जा रही है। -रेलवे ने कई ट्रेनों के टाइम टेबल ( Railway Time Table ) में बदलाव किया है। -वहीं, कुछ ट्रेनों का रूट ( Special Train Route ) भी बदला गया है। -ऐसे में सफर करने पहले जरूर चेक कर लें कि कौनसी ट्रेनों के टाइम और रूट में बदलाव किया गया है।

2 min read
Google source verification
indian railways 50 trains time table and route change list

यात्री ध्यान दें! Railway ने बदला इन ट्रेनों का Time Table, सफर से पहले देख लें लिस्ट

नई दिल्ली।
IRCTC Update: कोरोना संकट ( coronavirus ) के बीच भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) की ओर से स्पेशल ट्रेनें ( Special Train List ) चलाई जा रही है। 12 अगस्त के बाद इनकी संख्या और बढ़ाई जा सकती है। लेकिन, इससे पहले रेलवे ने कई ट्रेनों के टाइम टेबल ( Railway Time Table ) में बदलाव किया है। वहीं, कुछ ट्रेनों का रूट ( Special Train Route ) भी बदला गया है। ऐसे में सफर करने पहले जरूर चेक कर लें कि कौनसी ट्रेनों के टाइम और रूट में बदलाव किया गया है। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग राजेश कुमार ने ट्रेनों के रूट बदलने के आदेश सभी जोनल मुख्यालयों को जारी कर दिए हैं।

Indian Railways: आज से चल रही किसान स्पेशल ट्रेन, जानें कहां-कहां रुकेगी और किसे होगा फायदा

कौनसी ट्रेने शामिल
रेलवे के मुताबिक, वाराणसी से जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस का रूट बदला गया है। यह ट्रेन अब सुल्तानपुर की जगह वाराणसी-प्रतापगढ़-रायबरेली होकर चलेगी। वहीं, हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस के रूप में भी बदलाव हुआ है। जिसके मुताबिक, यह ट्रेन गंगा सतलुज एक्सप्रेस फैजाबाद की जगह अब रायबरेली चलेगी। बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस रायबरेली-ऊंचाहार-फाफामऊ होकर चलेगी।

शहीद और सरयू यमुना एक्सप्रेस जो जयनगर से अमृतसर की ओर जाती है, वह अब मुरादाबाद-दिल्ली की जगह सहारनपुर-अम्बाला होकर चलेगी। इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस अब संत हरदाराम नगर होकर चलेगी, जो पहले भोपाल होकर चलती थी। चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का भी रूट बदला गया है, जो अब कटिहार-खगड़िया-रुसेरा घाट होकर गुजरेगी। बता दें कि अब इस ट्रेन का ठहराव अब पूर्णिया, सहरसा स्टेशन पर नहीं होगा।

आज से शुरू हुई किसान स्पेशल ट्रेन ( Kisan Special Parcel Train )
इसके साथ ही आज से किसानों ( Farmers ) के लिए खास ट्रेन शुरू हुई है। शुक्रवार को किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन ( Kisan Special Parcel Train ) का शुभारंभ हुआ। इस ट्रेन की मदद से किसान व्यापारी अपनी ताजा सब्जी, फल, फूल और मछली एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा सकेंगे। पहली किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन महाराष्ट्र के नासिक ( Maharashtra Nashik ) के देवलाली से सात अगस्त को रवाना होकर बिहार के दानापुर पहुंचेगी।

Railway Board : अंग्रेजी हुकूमत से चली आ रही लाट शाही समाप्त, अब रेल अधिकारियों को नहीं मिलेंगे बंगले पर चपरासी