13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways का बड़ा बदलाव: अब रोजाना नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, Time Table में भी फेरबदल

Indian Railways ने कुछ ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया रोज चलने वाली कुछ Special trains साप्ताहिक चला करेंगी कुछ trains की Time table में भी बड़ा फेरबदल किया गया

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Railways का बड़ा बदलाव: अब रोजाना नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, Time Table में भी फेरबदल

Indian Railways का बड़ा बदलाव: अब रोजाना नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, Time Table में भी फेरबदल

नई दिल्ली। देश में छाए कोरोना संकट ( Coronavirus Crisis ) के बीच भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, रेलवे ने कुछ ट्रेनों की टाइमिंग ( Timing of trains ) में बदलाव किया है। रेलवे की ओर से गए इस बदलाव के तहत रोज चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों ( change in Special trains ) अब साप्ताहिक चला करेंगी। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों की टाइम टेबल ( Time table ) में भी बड़ा फेरबदल किया गया है। आपको बता दें कि कोरोना काल में भारतीय रेलवे देश भर में श्रमिक स्पेशल ( shramik special trains ) और स्पेशल ट्रेनों ( Special trains ) का संचालन कर रहा है। इस बीच तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण ( Coronavirus Infection ) को ध्यान में रखते हुए पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे ( East and South Eastern Railway ) ने राज्य सरकार के अनुरोध पर यह फैसला लिया है।

ICMR के दावे को विज्ञान मंत्रालय ने किया खारिज, 2021 तक Corona Vaccine की संभावना नहीं

अब रोजाना नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

Priyanka Gandhi के निशाने पर Yogi Sarkar, ट्वीट में लिखा- एक हफ्ते में उप्र में करीब 50 हत्याएं हुईं

Mumbai के Colaba Coast से टकराया High tide, लोगों को समुद्र के किनारों से दूर रहने की सलाह

आपको बता दें कि इससे पहले भी भारतीय रेलवे ने अपनी 8 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों की टाइम टेबल में बदलाव किया था। भारतीय रेलवे फिलहाल 230 स्पेशल ट्रेनों को संचालन कर रहा है। इन ट्रेनों में यात्रा करने करने के लिए भारतीय रेलवे ने कुछ नियमों को निर्धारित किया है। जैसे कि ट्रेनों के लिए 120 दिन पहले बुकिंग करनी होगी।