
IRCTC Train Cancelled: रेलवे ने रद्द की 28 स्पेशल ट्रेनें, यात्रा से पहले देखें पूरी List
नई दिल्ली।
IRCTC Train Cancelled: पंजाब में कृषि विधेयकों ( Farms Bill 2020 ) के विरोध में किसान आंदोलित ( Farmers Protest in Punjab ) है। किसान संगठनों ने पंजाब बंद का ऐलान किया हुआ है। इसका असर रेल नेटवर्क ( Indian Railways ) पर भी पड़ा है। फिरोजपुर मंडल रेल ( Firozpur Railway Division ) ने किसान आंदोलन को देखते हुए 28 स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। फिरोजपुर रेल मंडल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने कहा कि किसानों ने 24 से 26 सितंबर के बीच ट्रेनें रोकने का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ( Coronavirus ) के कारण नियमित यात्री ट्रेनों का संचालन बंद है, लेकिन 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है। बुधवार को फिरोजपुर रेल मंडल कार्यालय में बैठक अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें डीसी फिरोजपुर गुरपाल सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर भूपिंदर सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
24 सितंबर से रद्द रहेगी ट्रेनें
बैठक में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्पेशल यात्री रेलगाड़ियों का संचालन 24 सितंबर सुबह 6 बजे से रद्द करने का फैसला लिया गया। इस दौरान मालगाड़ियों का संचालन स्थिति के अनुसार किया जाएगा। फिरोजपुर मंडल की ओर से वर्तमान में यात्रियों की सुविधा के लिए 14 जोड़ी स्पेशल यात्री गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।
ये ट्रेनें रहेंगीे रद्द
Published on:
24 Sept 2020 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
