
Indian Railways: 12 अगस्त के बाद फिर से चलेंगी ट्रेने, रेलवे ने 90 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को किया शॉर्ट लिस्ट
नई दिल्ली।
Indian Railways: लॉकडाउन ( Lockdown ) के दौरान भारतीय रेलवे ने 12 अगस्त तक नियमित ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी। हालांकि, इस दौरान कुछ स्पेशल ट्रेनें ( Special Trains ) चलाई जा रही है। लेकिन, अनलॉक ( Unlock ) के बढ़ते दायरे के बीच रेलवे ने फिर से ट्रेनों के परिचालन की तैयारी कर ली है। रेलवे की ओर से अगस्त से देशभर में 90 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों ( Special Trains Time Table ) को शुरू किया जाएगा। रेलवे ने ट्रेनों का टाइम टेबल भी निर्धारित किया है।
इन ट्रेनों में रतलाम मंडल ( Ratlam Division ) की इंदौर से चलने वाली 6 ट्रेन भी शामिल हैं। रेल सूत्रों के मुताबिक, रेलवे 10 अगस्त के आसपास नई ट्रेन चलाने की घोषणा कर सकता है। हालांकि, राज्य सरकार से ग्रीन सिग्नल के बाद ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल रेलवे ने 12 अगस्त तक स्पेशल को छोड़कर सारी नियमित ट्रेनों को निरस्त कर रखा है।
इन ट्रेनों का होगा संचालन
रेलवे जिन ट्रेनों के संचालन पर विचार कर रहा है, उनमें इंदौर-मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस, इंदौर-गांधीधाम-इंदौर शांति एक्सप्रेस, इंदौर-पुणे-इंदौर, इंदौर-हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस, श्री वैष्णोदेवी माता कटरा मालवा एक्सप्रेस-महू-कटरा, गुवाहाटी-महू-गुवाहाटी भी शामिल हैं।
90 ट्रेन शॉर्ट लिस्ट
मंडल रेल प्रबंधक रतलाम विनीत गुप्ता बताया रेलवे ने देश की 90 ट्रेनों को शॉर्टलिस्ट किया है। इनका टाइम टेबल भी बन चुका है। 12 अगस्त के बाद रेलवे थोड़ी-थोड़ी करके या सारी 90 ट्रेनें भी एक साथ चला सकता है। मंडल से 6 ट्रेन चलाने का प्रपोजल भेजा है। एक इंदौर-हावड़ा को शामिल कर लिया गया है।
कब-कब चली ट्रेन
12 मई को सबसे पहले 15 जोड़ी ट्रेन चलाई। इसमें दिल्ली-मुंबई-दिल्ली राजधानी स्पेशल रतलाम होकर चल रही है। इसके अलावा 1 जून को दूसरी बार में 100 जोड़ी ट्रेनें चलाईं। इनमें से 13 जोड़ी रतलाम मंडल के 5 स्टेशनों से होकर चल रही है।
Updated on:
01 Aug 2020 10:39 am
Published on:
01 Aug 2020 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
