scriptindian railways run 40 special trains include Rajdhani Shatabd express | New Train List: ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट तो ना हो परेशान, Rajdhani-Shatabdi समेत चलेंगी 40 नई ट्रेनें | Patrika News

New Train List: ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट तो ना हो परेशान, Rajdhani-Shatabdi समेत चलेंगी 40 नई ट्रेनें

locationनई दिल्लीPublished: Oct 13, 2020 10:23:16 am

Submitted by:

Naveen Parmuwal

-Indian Railways: 15 अक्टूबर के बाद त्योहारी सीजन ( Festive Season ) शुरू हो जाएगा।
-नवरात्र, दशहरा और दिवाली ( Diwali 2020 ) जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं।
-इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ( IRCTC Ticket Booking ) ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।
-रेलवे 15 अक्टूबर से 40 नई स्पेशल ट्रेनें ( 40 Special Trains ) शुरू करने जा रहा है।

indian railways run 40 special trains include Rajdhani Shatabd express
ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट तो ना हो परेशान, Rajdhani-Shatabdi समेत 40 नई ट्रेनें चलाएगा रेलवे

नई दिल्ली।
Indian Railways: 15 अक्टूबर के बाद त्योहारी सीजन ( Festive Season ) शुरू हो जाएगा। नवरात्र, दशहरा और दिवाली ( Diwali 2020 ) जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं। इसके साथ ही ट्रेनों में यात्री भार बढ़ गया है। मौजूदा ट्रेन में वेटिंग लिस्ट बहुत लंबी है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ( IRCTC Ticket Booking ) ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.