Special Train List: 80 ट्रेनों में सफर के लिए आज से बुक करें टिकट, इन बातों का रखें ध्यान
-Indian Railways: 12 सितंबर से चलने वाली 80 स्पेशल ट्रेनों ( 80 Special Train List ) में रिजर्वेशन ( Reservation for 80 Special Train ) आज से शुरू हो गया है।
-यात्री आज से irctc की आधिकारिक वेबसाइट या टिकट काउंटरों से इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग करा सकेंगे।
-हालांकि, कोरोना काल ( Coronavirus ) में सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखना होगा।
-इसके लिए रेलवे ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

नई दिल्ली।
Indian Railways: 12 सितंबर से चलने वाली 80 स्पेशल ट्रेनों ( 80 Special Train List ) में रिजर्वेशन ( Reservation for 80 Special Train ) आज से शुरू हो गया है। यात्री आज से irctc की आधिकारिक वेबसाइट या टिकट काउंटरों से इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग करा सकेंगे। हालांकि, कोरोना काल ( coronavirus ) में सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखना होगा। इसके लिए रेलवे ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। यात्रियों को सफर के दौरान विशेष गाइडलाइंस ( Special Train Guidelines ) का पालन करना अनिवार्य होगा।
नॉर्दर्न रेलवे ( Northern Railway ) के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि 12 सितंबर से 40 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी, इनमें 12 जोड़ी ट्रेनें दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से चलेंगी। बता दें कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने शनिवार को 80 स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए ऐलान किया। ये ट्रेनें से पहले से चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होगी। इन 80 ट्रेनों की लिस्ट में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इन 80 ट्रेनों की लिस्ट में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
Indian Railways: देश में पहली बार दौड़ेगी Clone Train, यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट, जानें सबकुछ
यात्रा के लिए जरूरी दिशानिर्देश ( Guidelines For Passengers )
–केवल कंफर्म टिकट मिलने के बाद ही यात्रियों को स्टेशन पर एंट्री दी जाएगी।
–यात्रियों को करीब 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा।
–स्टेशन पर प्रवेश से पहले यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
–थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी यात्री में कोई भी लक्षण दिखाई देने पर यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
–मोबाइल में आरोग्य सेतु APP होना जरूरी है।
–यात्रा के दौरान कंबल, चादर, पर्दे रेलवे की ओर से उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे।
–ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करना अनिवार्य होगा।
–ट्रेन में एंट्री करते समय और यात्रा के दौरान मास्क पहना जरूरी होगा।
IRCTC Ticket Booking: कोरोना काल में कैसे बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट? जानें सभी सवालों के जवाब
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi