रेलवे की बड़ी घोषणा, 9 अक्टूबर से चलाएगा पांच जोड़ी Special Trains
- सेंट्रल रेलवे नौ अक्टूबर से कई रूटों पर पांच जोड़ी विशेष ट्रेनों ( special trains ) को चलाएगा।
- गुरुवार 8 अक्टूबर से शुरू होगी इन ट्रेनों की बुकिंग और 9 से सफर चालू।
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नागपुर, पुणे, गोंदिया और सोलापुर के बीच सफर।

नई दिल्ली। मध्य रेलवे ने बुधवार को घोषणा की है कि वो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नागपुर, पुणे, गोंदिया और सोलापुर के बीच 9 अक्टूबर से पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन ( special trains ) चलाएगा। मध्य रेलवे द्वारा जारी बयान के मुताबिक, "सेंट्रल रेलवे 9 अक्टूबर 2020 से रोजाना छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नागपुर, पुणे, गोंदिया, सोलापुर के बीच स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक चलाएगा। ये विशेष ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी।" इस बयान में यात्रियों को यात्रा के दौरान COVID-19 से संबंधित सभी मानदंडों और एसओपी का पालन करने की सलाह दी गई है।
अभी-अभी IRCTC ने की नई ट्रेनें चलाने की घोषणा, 17 अक्टूबर से होंगी शुरू और टिकट रिजर्वेशन बेहद जल्द
रेलवे ने कहा, "केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इन विशेष ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर COVID-19 से संबंधित सभी मानदंडों का पालन करें।" मध्य रेलवे के मुताबिक, मुंबई-नागपुर दुरंतो स्पेशल डेली: 02189 दुरंतो स्पेशल ट्रेन में 8 स्लीपर क्लास, नौ एसी -3 टीयर, तीन एसी -2 टियर और एक फर्स्ट क्लास एसी होगा। यह ट्रेन 10 अक्टूबर 2020 से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन नागपुर पहुंचेगी।
02190 दुरंतो स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर 2020 से नागपुर से रवाना होगी और अगले आदेश तक और अगले दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। इसकी टाइमिंग और स्टॉपेज इगतपुरी को छोड़कर नियमित ट्रेन नंबर 12289/12290 के समान होंगे।
Indian Railways has decided to restore earlier system of preparation of second reservation charts w.e.f. 10.10.2020.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 6, 2020
Second reservation charts to be prepared between 30 minutes to 5 minutes before scheduled/rescheduled time of departure of trains.https://t.co/NieEOXlonE pic.twitter.com/IoZH283XCD
मुंबई-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल डेली: 02123 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन जिसमें 10 सेकेंड सीटिंग, चार एसी चेयर कार और दो सेकेंड क्लास सीटिंग हैं, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 9 अक्टूबर 2020 से चलेगी और उसी दिन पुणे पहुंचेगी।
02124 सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से 10 अक्टूबर 2020 तक अगले आदेश तक चलेगी और उसी दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। इसके स्टॉपेज और टाइमिंग नियमित ट्रेन नंबर 12123/12124 के समान होंगे।
मुंबई-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल डेली: 02015 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में दो एसी चेयर कार, 12 द्वितीय श्रेणी की सीटिंग हैं, जो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 9 अक्टूबर 2020 से रवाना होगी और उसी दिन पुणे पहुंचेगी।
02016 सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से 9 अक्टूबर 2020 से रवाना होगी और उसी दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। इसके भी स्टॉपेज और टाइमिंग रेगुलर ट्रेन नंबर 22105/22106 के समान ही होंगे।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत ने हासिल की बड़ी सफलता, दुनिया के सभी देेशों को छोड़ा पीछे
मुंबई-गोंदिया सुपरफास्ट स्पेशल डेली: 02105 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में 10 स्लीपर क्लास, पांच एसी -3 टियर, तीन एसी -2 टियर, एक फर्स्ट क्लास एसी और 5 सेकंड क्लास सीटिंग होंगी। यह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 9 अक्टूबर 2020 से रवाना होगी और अगले दिन गोंदिया पहुंचेगी।
02106 सुपरफास्ट स्पेशल 10 अक्टूबर 2020 से गोंदिया से चलेगी और अगले दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। इसके रुकने के स्थान और वक्त इगतपुरी को छोड़कर नियमित ट्रेन नंबर 12105/12106 के समान होंगे।
मुंबई- सोलापुर सुपरफास्ट स्पेशल डेली: 02115 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में 10 स्लीपर क्लास, एक फर्स्ट एसी, तीन एसी -3 टियर, तीन एसी -2 टियर और 3 सेकंड क्लास सीटिंग है। यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 9 अक्टूबर 2020 से रवाना होगी और अगले दिन सोलापुर पहुंचेगी।
02116 स्पेशल 9 अक्टूबर 2020 से सोलापुर से रवाना होगी और अगले दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। इसका समय और स्टॉपेज करजत, खंडाला, लोनावाला, माधा, मोहोल और भिगवान को छोड़कर नियमित ट्रेन संख्या 12115/12116 के समान होंगे।
आठ अक्टूबर से रिजर्वेशन शुरू
02189 दुरंतो स्पेशल और 02123/02124, 02015/02016, 02115/02116 और 02105 सुपरफास्ट विशेष ट्रेनों की बुकिंग 8 अक्टूबर 2020 से सभी आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi