
Railway to start trains booking today
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ऐतिहासिक रूप से पौने दो माह से भी ज्यादा वक्त बाद एक बार फिर से यात्री ट्रेन सेवा शुरू करने जा रही है। रेलवे कल यानी मंगलवार 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेनों के साथ सीमित संचालन करेगी। रेलवे इन्हें स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाएगी और सभी ट्रेनें वातानुकूलित होंगी।
इस संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "ट्रेनें न्यू दिल्ली से 15 स्थानों को जाएंगी। शुरुआत में ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जाएंगी।"
हालांकि रेलवे ने साफ किया है कि सब कुछ कोच की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। दरअसल, कोरोना वायरस के चलते रेलवे ने अपने 20 हजार कोच को हेल्थ केयर कोच में बदल रखा है। इसके अलावा रेलवे प्रतिदिन 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रही है।
जानिए ट्रेनों के संचालन से जुड़ी जरूरी जानकारी
Updated on:
11 May 2020 11:54 am
Published on:
11 May 2020 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
